मुंबई/दि.19- महाविकास आघाड़ी ने नाशिक स्नातक विधानपरिषद निर्वाचन क्षेत्र से शुभांगी पाटील को समर्थन देने की घोषणा कर दी. उधर कांग्रेस ने सत्यजीत तांबे को पार्टी से निलंबित कर दिया. नासिक सीट को लेकर बड़ी खींचतान चल रही थी.मूल रुप से भाजपा की शुभांगी पाटील ने निर्दलीय के रुप में पर्चा दाखिल किया. ुउन्हें पहले शिवसेना उबाठा ने समर्थन दिया. फिर महाविकास आघाड़ी ने बैठक कर शुभांगी पाटील को ही समर्थन देने की घोषणा आज संयुक्त पत्रकार परिषद में की.
उधर सत्यजीत तांबे ने अपने पिता डॉ. सुधीर तांबे पर पार्टी द्वारा कार्रवाई होने के बाद खुद ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस का नाम और लोगो हटा लिया था. कभी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सत्यजीत तांबे ने पार्टी छोड़ने की चर्चा यहां शुरु हो गई थी. तांबे ने ट्वीटर वॉल पर संदेश जारी कर कहा कि विरासत से अवसर मिलता है, किन्तु कर्तृत्व सिद्ध करना ही पड़ता है. शिक्षक भारती के विधायक कपिल पाटील ेने सत्यजीत तांबे को समर्थन की घोषणा की है. पाटील ने कहा कि सत्यजीत एक अध्ययनशील और बढ़िया नेतृत्व गुणों वाले व्यक्तित्व हैं. जिस पर तांबे ने आभार व्यक्त किया.