अमरावतीमुख्य समाचार

वैद्यकीय खर्च प्रतिपूर्ति में कोरोना का भी समावेश

विधायक सुलभा खोडके की मांग पर स्वास्थ्यमंत्री टोपे का निर्णय

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए उपलब्ध रहनेवाले वैद्यकीय खर्च प्रतिपूर्ति में कोविड की बीमारी को भी शामिल करने का महत्वपूर्ण निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. यह निर्णय 2 सितंबर 2020 से पूर्वलक्षी प्रभाव के साथ लागू किया जायेगा. जिसके संदर्भ में 17 दिसंबर को राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, राज्य शिक्षक संघ की मांग पर विधायक सुलभा खोडके ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के समक्ष यह मसला उठाया था और वे लगातार इस मांग की पूर्ति हेतु प्रयास कर रही थी. जिसके चलते सरकार ने आकस्मिक बीमारियों की श्रेणी में कोविड संक्रमण को भी रखा है. और अब इस बीमारी के संक्रमण का शिकार होनेवाले सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को वैद्यकीय खर्च की प्रतिपूर्ति प्राप्त होगी. जिससे सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों सहित शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को काफी राहत मिलती नजर आ रही है.
बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा मार्च 2005 में घोषित किये गये सरकारी निर्णय में 27 आकस्मिक व 5 गंभीर बीमारियों को वैद्यकीय प्रतिपूर्ति के लिए ग्राह्य माना गया था. जिसके तहत सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा निजी अस्पताल में इलाज करवाने पर वहां होनेवाले वैद्यकीय खर्च की प्रतिपूर्ति की जाती है.
ज्ञात रहें कि, विगत 25 सितंबर को राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य व परिवार नियोजन मंत्री राजेश टोपे अमरावती जिले में कोरोना के हालात और उपाय योजनाओं की समीक्षा करने हेतु जिला दौरे पर आये थे. उस समय राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कडू ने कोविड-19 की बीमारी को भी वैद्यकीय प्रतिपूर्ति के लिए ग्राह्य माने जाने का निवेदन किया था. साथ ही समीक्षा बैठक में विधायक सुलभा खोडके ने कोविड संदर्भ में विभिन्न उपाय योजनाओं की ओर स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान दिलाया था. इसके अलावा बाद में भी विधायक सुलभा खोडके लगातार इस मांग की पूर्ति हेतु प्रयासरत रही. जिसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आकस्मिक बीमारियों की सुची में कोविड-19 को भी शामिल करने का निर्णय लिया है, और 17 दिसंबर को महाराष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी आदेश जारी किया गया है.
इस निर्णय हेतु विधायक सुलभा खोडके सहित राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कडू, महासचिव भोजराज काले, जिलाध्यक्ष अनिल भारसाकले, जिला कार्यवाह श्रीकांत लाजूरकर, महानगर अध्यक्ष नंदकिशोर नवरे, महानगर कार्यवाह प्रदीप नानोटे, कार्याध्यक्ष अविनाश कडू, कोषाध्यक्ष दादाराव टवलारे, ज्ञानेश्वर टाले व नीता गोसावी ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के प्रति आभार प्रकट किया है.

Related Articles

Back to top button