अमरावतीमुख्य समाचार
कोरोना ब्लास्ट, एक साथ 597 पॉजीटिव
4 संक्रमितों ने तोड़ा दम, 2287 एक्टिव पॉजीटिव, 825 अस्पतालों में
-
दिनोंदिन विकराल हो रही है संक्रमण की स्थिति
अमरावती प्रतिनिधि /दि. 18 – कोरोना संक्रमण को लेकर इस समय हालात दिन ब दिन भयानक तौर पर विस्फोटक होते जा रहे हैं तथा रोजाना ही संक्रमितों की संख्या नये रिकॉर्ड बना रही है. जहां गत रोज बुधवार 17 फरवरी को बीते 11 माह के दौरान सर्वाधिक व रिकॉर्डतोड़ 498 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये थे, वहीं अब यह रिकॉर्ड गुरूवार 18 फरवरी को उस समय टूट गया, जब गुरूवार को एक साथ 597 लोगों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.
इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 27 हजार 323 पर जा पहुंची है, वहीं गुरूवार को कोविड के चलते 4 लोगों की मौत मरनेवालों का आंकड़ा 452 पर पहुंच गया है. ऐसे में प्रशासन सहित आम लोगों में जबरदस्त भय व चिंता का माहौल व्याप्त है.
वहीं दूसरी ओर बुधवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 165 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 24 हजार 584 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. साथ ही इस समय कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 2 हजार 287 है, जिसमें से 825 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं मनपा क्षेत्र में 184 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 198 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये हैं.
बता दें कि जारी माह की शुरूआत से कोरोना संक्रमितों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है, विगत सप्ताह तक जहां रोजाना तीन सौ से अधिक मरीज पाये जा रहे थे, वहीं अब यह आंंकड़ा रोजाना चार सौ और पांच सौ के स्तर को पार करते हुए छह सौ के मुहाने पर पहुंच गया है. इसके अलावा इन दिनों रोजाना दो से तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है, जिसे जिले के लिहाज से बेहद खतरनाक व चिंताजनक स्थिति माना जा रहा है.