वरूड तहसील में फटा कोरोना बम
-
एक दिन में मिले ३०२ संक्रमित मरीज
-
ग्रामीण क्षेत्र में कहर बरपा रहा संक्रमण
वरूड/दि.१५ – कोरोना के बढ़ते प्रकोप से आम नागरिकों के साथ ही अधिकारी भी घबरा गए है. इसी बीच वरूड तहसील में शनिवार को एक ही दिन में ३०२ कोरोना संक्रमित पाए जाने से सनसनी मच गई है. विशेष बात यह है कि वरूड, शेंदूरजनाघाट, जरूड सहित ५४ ग्रामीण इलाकों में मरीज पाए जाने से कोरोना ने ग्रामीण इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है.
यहां बता दें कि रोजाना कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकडों से दिल की धडकनें तेज हो रही है. वहीं वरूड तहसील में भी अब कोरोना का विस्फोट होते जा रहा है. शनिवार को वरूड शहर सहित ५४ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है.
इनमें पवनी (स.) 28, वाडेगांव 11, अमडापुर 2, नांदगाव 2, चिंचरगव्हाण 10, राजुरा बाजार 10, गाडेगांव 11, पुसला 29, बेनोडा (शहीद) 10, पेठ मांगरुडी 6, धनोडी 4, वरुड 59, जामगांव (खडका) 2, गव्हाणकुंड 2, जरुड 18, वाठोडा (चांदस) 3, एकदरा 1, मांगरुडी (पेठ) 4, रोशनखेडा 4, सावंगी 4, लोणी 9, इत्तमगांव 2, उदापुर 2, शिंगोरी 2, करजगांव (गांधीघर) 2, पलसवाडा 2, जामठी 2, शहापुर 1, शें.घाट 12, टेंभुरखेडा 9, इसंब्री 1, बहादा 1, पुसली 1, तिवसाघाट 1, मोरचुंद 6, लिंगा 1, कुरली 1, चांदस 1, धनोडी 1, आलोडा 1, शिंगोरी 1, देवुतवाडा 1, वंडली 2, सुरली 5, खानापुर 1, वडाला 1, बेसखेडा 1, गोरेगांव 2, जामगांव (म.) 1, पिंपलखुटा 4, हातुर्णा 1, मालखेड 3 व रवाला मेें 1 मरीज पाया गया है. नागरिकों से जरूरत नहीं होने पर घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. बावजूद इसके नागरिक बेफ्रिक नजर आ रहे है. वरूड शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना की एंट्री होने से भय का माहौल बना हुआ है. नागरिकों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने का आह्वात तहसीलदार किशोर गावंडे ने किया है.