अमरावतीमुख्य समाचार

कोरोना के चलते 50 से 60 आयुवर्ग में सर्वाधिक 275 मौतें

  •  एक माह से मृत्यु दर है 2.10 फीसदी

  • सात माह में संक्रमण से 364 की मृत्यु

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.3 – जिले में विगत 4 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के चलते किसी मरीज की मौत होने का पहला मामला सामने आया था. इसके बाद अगले सात माह के दौरान कुल 364 मरीज इस संक्रमण का शिकार होकर कालकलवित हुए. इस समय अमरावती जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों का औसत 2.1 फीसदी है, जो राज्य की तुलना में काफी हद तक कम है. बता दें कि, महाराष्ट्र में कोरोना के चलते होनेवाली मौतों का औसत 2.63 प्रतिशत है.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले में विगत अप्रैल माह के दौरानमृत्यु दर काफी अधिक थी. इस महिने के दौरान होम डेथ काफी अधिक होने के चलते मृत्यु दर का प्रमाण बढा हुआ था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के सातत्यपूर्ण प्रयासों से इस पर नियंत्रण प्राप्त करने में प्रशासन को सफलता मिली. वहीं दूसरी ओर सितंबर माह में संक्रमण काफी अधिक तेजी से बढने के बावजूद मृत्यु दर 2 फीसदी पर स्थिर रही. वहीं इस समय जितने लोगोें की कोरोना टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 17 फीसदी मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आ रही है.
बता दें कि, जिले में अब तक कुल 16 हजार 302 कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से 15 हजार 278 मरीज कोविडमुक्त हो चुके है. वहीं 364 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. मृतकों में 1 से 18 वर्ष आयुगुटवाले 1, 19 से 35 वर्ष आयुगुटवाले 14, 36 से 50 वर्ष आयुगुटवाले 74 तथा 51 वर्ष से अधिक आयुगुटवाले 275 मरीजों की मौत हुई है. इसमें भी 50 से 60 वर्ष आयुगुटवाले सर्वाधिक 105 लोगों का समावेश रहा. वहीं इस समय जिले के कोविड अस्पतालों में 287 मरीजों का इलाज चल रहा है. साथ ही नये संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार अब सुस्त हो गयी है. जिसकी वजह से अब डबलिंग रेट यानी मरीजों की संख्या दोगुना होने में लगनेवाले दिनों की संख्या अनुमानित 237 दिनों पर जा पहुंची है. साथ ही जिले के लिहाज से राहतवाली खबर यह है कि, अब तक जीतने भी कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है, उनमें से 94 फीसदी मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके है.

Back to top button