अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती ग्रामीण में कोरोना का विस्फोट

ग्रामीण इलाकों में दोगुनी रफ्तार से बढ रही संक्रमितों व मौतों की संख्या

  •  शहर की तुलना में तहसील क्षेत्रों में हालात गंभीर

  •  गत रोज 729 पॉजीटीव मिले, 12 ने दम तोडा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – इस समय समूचे अमरावती जिले पर कोविड संक्रमण की काली घनी छाया मंडरा रही है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय और चिंताजनक बात है कि, अब अमरावती शहर की तुलना में जिले के तहसील एवं ग्रामीण इलाकों में संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार कहीं अधिक तेज हो गयी है और जिले का वरूड तहसील क्षेत्र अब लगभग पूरी तरह से हॉटस्पॉट बन चुका है. जहां गत रोज 175 नये संक्रमित मरीज पाये गये.
ज्ञात रहे कि, गत रोज अमरावती जिले में कुल 946 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी थी, जिसमें से अमरावती मनपा क्षेत्र से 156 संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं अमरावती तहसील में शामिल ग्रामीण इलाकों से 39 संक्रमित मिले. इसके अलावा जिले की 13 तहसीलों से 690 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें से सर्वाधिक 175 मरीज अकेले वरूड तहसील से निकले. यानी अमरावती मनपा क्षेत्र को छोडकर जिले के अन्य इलाकों से कुल 729 संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में गत रोज कुल 32 संक्रमितों की मौत हुई. जिनमें बाहरी जिलों के 13 व अमरावती जिले के 19 संक्रमितों का समावेश था. इन मृतकों में मनपा क्षेत्र के 7 व ग्रामीण क्षेत्र के 12 मरीजों का समावेश रहा. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अमरावती मनपा क्षेत्र की तुलना में अब ग्रामीण क्षेत्र में हालात इतने अधिक चिंताजनक हो चुके है.
इसके अलावा गत रोज अन्य जिलों से वास्ता रखनेवाले 25 लोग कोविड संक्रमित पाये गये थे. इस समय जिस रफ्तार से वरूड तहसील क्षेत्र में कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है, लगभग वहीं रफ्तार जिले के अन्य तहसील क्षेत्रों में भी देखी जा रही है. कल मोर्शी तहसील में 50, चांदूर रेल्वे में 25, धामणगांव रेल्वे में 54, अचलपुर में 83, चांदूर बाजार में 39, अंजनगांव सूर्जी में 30, तिवसा में 66, चिखलदरा में 33, नांदगांव खंडेश्वर में 46, दर्यापुर में 16, भातकुली में 3 तथा धारणी में 70 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. ऐसे में कहा जा सकता है कि, दिनोंदिन जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमितों की संख्या लगातार बढती दिखाई दे रही है.

  •  एक्टिव पॉजीटीव मरीजों की संख्या भी अधिक

इसके साथ ही साथ ही बता दें कि, इस समय कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 6 हजार 970 है, जिनमें मनपा क्षेत्र के 2 हजार 170 व ग्रामीण क्षेत्र के 4 हजार 800 मरीजों का समावेश है. इसमें से 1 हजार 727 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं मनपा क्षेत्र में 1 हजार 235 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 4 हजार 8 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये हैं. यानी कोविड को लेकर हर मामले में ग्रामीण इलाके अब आगे दिखाई दे रहे है.

  • एक साल में 24180 संक्रमित व 432 मौतें

संक्रमण की तुलना में इलाज की सुविधाएं अपर्याप्त

बता दें कि, विगत एक वर्ष के दौरान जिले के ग्रामीण इलाकों में 24 हजार 180 लोग कोविड संक्रमित पाये जा चुके है. जिसमें से 432 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. सबसे उल्लेखनीय और चिंताजनक बात यह है कि, 15 फरवरी से 28 अप्रैल तक मात्र 72 दिनों के दौरान जिले के ग्रामीण इलाकों में 14 हजार 924 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिनमें से 221 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इन आंकडों को देखकर कहा जा सकता है कि, पहले की तुलना में अब ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमितों और संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों की रफ्तार लगभग दोगुनी हो गयी है. ज्ञात रहें कि, जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में समूचित व पर्याप्त स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है. वहीं दूसरी ओर इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों से ही सर्वाधिक संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. ऐसे में संक्रमित मरीजों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. इस समय जिले में कुल 27 कोविड अस्पताल चल रहे है. जिसमें से 20 निजी कोविड अस्पताल व जिला का सबसे बडा सरकारी कोविड अस्पताल अमरावती शहर में स्थित है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों की संख्या व क्षमता बेहद कम है. ऐसे में हालात और भी अधिक चिंताजनक कहे जा सकते है.

  • कल कहां कितने मरीज मिले

अमरावती शहर – 156
अमरावती ग्रामीण – 39
वरूड – 175
अचलपुर – 83
धारणी – 70
तिवसा – 66
धामणगांव रेल्वे – 54
मोर्शी – 50
नांदगांव खंडेश्वर – 46
चांदूर बाजार – 39
चिखलदरा – 33
अंजनगांव सूर्जी – 30
चांदूर रेल्वे – 25
दर्यापुर – 16
भातकुली – 3
बाहरी जिले – 25
कुल – 946

  • अब तक की तहसीलनिहाय स्थिति

अमरावती – 36,310
अचलपुर – 4,132
वरूड – 3,651
मोर्शी – 2,246
तिवसा – 1,939
अंजनगांव सुर्जी – 1,811
धामणगांव रेल्वे – 1,657
चांदूर बाजार – 1,473
धारणी – 1,590
चांदूर रेल्वे – 1,504
दर्यापुर – 1,361
नांदगांव खंडेश्वर – 1,126
भातकुली – 747
चिखलदरा – 561
कुल – 63,818

कोविड मुक्त – 55,933
एक्टिव पॉजीटीव – 6,970
कुल मृत्यु – 915

Related Articles

Back to top button