मुख्य समाचारविदर्भ

धारणी तहसील में कोरोना का कहर

चार गांव की चार आशा वर्कर निकली पॉजीटीव

परतवाड़ा/दि.३०– परतवाडा से ९० किमी दूरी पर आनेवाले धारणी तहसील में कोरोना का कहर बना हुआ है.धारणी के नजदीक आनेवाले तलई सहित दुनी, मांडू, तथा झिल्पी गांव की आशा वर्कर पॉजीटीव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. चारों ग्रामीण क्षेत्रों को कनटेंनमेंट घोषित किया गया है. कलमखार व साद्राबाड़ी केंद्र में चारों गांव में प्रवेश करनेवाले लोगों की जांच कराने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है. धारणी शहर में फिलहाल भय का माहौल बना हुआ है.

Back to top button