अकोला प्रतिनिधि/दि.१६ – जिले में आज शनिवार 16 जनवरी को कोविड टिकाकरण की शुरुआत जिला स्त्री अस्पताल, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व आर्बीट हॉस्पीटल इन तीन केंद्रों पर की गई.
शुरुआत में जिला स्त्री अस्पताल के कोविड टिकाकरण केंद्र में जिलाधिकारी जितेंद्र पापडकर के हस्ते शुभारंभ किया गया. टिकाकरण केंद्र की फिता काटकर जिलाधिकारी ने विधिवत उद्घाटन किया. इस समय विधान परिषद के सदस्य डॉ.रणजित पाटिल, विधानसभा सदस्य विधायक गोवर्धन शर्मा, विधायक रणधीर सावरकर, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतीभा भोजने, उपाध्यक्ष सावित्रीताई राठोड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ कटियार, जिला शल्यचिकित्सक डॉ.राजकुमार चव्हाण, निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश आसोले, जिला स्त्री अस्पताल के वैद्यकीय अधिक्षक आरती कुलवाल आदि मान्यवर उपस्थित थे.
ऐसी हुई शुरुआत
टिकाकरण संबंधित डाटा संकलित किये गए. कोविड-19 की नोंद के अनुसार पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मचारियों को टिकाकरण की शुरुआत की गई. इस समय टिके लगवाने के लिए पंजीयन कक्ष में आये हुए व्यक्ति को टोकन देकर नाम पंजीयन किया गया. उसके बाद पहचान पत्र व आधार कार्ड के आधार पर पंजीयन की ऑनलाइन जांच पडताल की गई. उसके बाद टिकाकरण कक्ष में टिका लेने वाले व्यक्तियों की सभी शंकाओं का निवारण कर उन्हें टिके लगाए गए. पश्चात हुए टिकाकरण के बाद संबंधित व्यक्ति को कुछ परिणाम महसूस होता है अथवा लक्षण दिखाई देते है, इस बाबत निरीक्षण कर ने के लिए उस व्यक्ति को निरीक्षण कक्ष में रखा गया.
अकोला जिले में पहला टिका जिला स्त्री अस्पताल के डॉ.आशिष गिर्हे को दिया गया आदि सभी चरणों पर टिकाकरण अधिकारी व उनके कर्मचारी तैनात थे. इस टिकाकरण की विविध चरणों का जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर व अन्य मान्यवरों ने प्रत्यक्ष मुआयना किया. टिकाकरण किये गए व्यक्ति से जिलाधिकारी ने व्यक्तिश: पुछताछ की. आज पहले चरण में तीन केंद्रों पर प्रति 10 इस तरह स्वास्थ्य कर्मचारियों को टिके लगाए गए. कुल 15 चरणों में 4 हजार 500 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टिके लगाए जाएंगे. उसके बाद पुलिस दल, सेना, राजस्व कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों को टिके लगाए जाएंगे. आगामी चरण में 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी नागरिक तथा 50 वर्ष से कम उम्र के मधुमेह, रक्तचाप, कर्करोग व अन्य गंभीर बीमार रहने वाले लोगों को टिके दिये जाएंगे.
-
टिके लगाने के बाद सतर्कता बरते
टिकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, हाथ स्वच्छ धोना और सोशल डिस्टेसिंग रखना आदि तीन सूत्र का पालन करना आवश्यक रहेगा. हर लाभार्थी को पहला टिका लगाने के बाद उस व्यक्ति को कम से कम 28 दिन बाद दूसरा टिका लगाया जाएगा. जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल से टिकाकरण केंद्र के बाद शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व आर्बीट हॉस्पीटल स्थित टिकाकरण केंद्र को भेंट देकर मुआयना किया और वहां के स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक सूचना दी.