अमरावतीमुख्य समाचार

कोरोना संक्रमित चिकित्सक ने जिला स्वास्थ्य विभाग की खोली पोल

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने की कोशिश

अमरावती/दि.२५– अमरावती शहर के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में शुक्रवार की शाम में उस समय खलबली मच गई. जब एक कोरोना संक्रमित चिकित्सक अपनी शिकायत को लेकर पहुंच गया. शहर के एक चिकित्सक ने अपनी शिकायत के माध्यम से जिला स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलने का काम किया है. मिली जानकारी के अनुसार अमरावती शहर के एक जानेमाने चिकित्सक ने जिला कोविड अस्पतालों में बेहतर तरीके से नहीं मिलनेवाली सुविधाओं की पोल खोल करने का काम किया. उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण के केसेस लगातार बढ़ते जा रहे है. लेकिन कोविड अस्पताल के कामकाम पर वरिष्ठों की ओर से जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिला शल्यचिकित्स भी कोविड अस्पताल के कामकाज पर ध्यान नहीं दे रहे है. इतना ही नहीं तो जिलाधिकारी भी केवल शेकी बगारते नजर आ रहे है. वहीं कोविड अस्पताल में काम करनेवाले डॉ. रवि भूषण से संपर्क करने पर वे फोन भी नहीं उठाते है. कोविड अस्पतालों में मरीजों के हाल बेहाल हो रहे है. मरीजों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिए जाने का आरोप भी उन्होंने लगाया. इस समय कोरोना संक्रमित चिकित्सक डॉ. मोईन देशमुख ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से मुलाकात करने की कोशिश की. लेकिन उनको मिलने का मौका नहीं दिया गया. इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से उनको एक एम्बुलेंस में बिठाकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया.

Related Articles

Back to top button