अमरावती शहर में कोरोना संक्रमण व मौतों की रफ्तार हुई कम
-
प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कर रहा अपना काम
-
अब कोरोना के अलावा अन्य कामों पर भी दिया जा रहा ध्यान
-
विशेष साक्षात्कार में बोले निगमायुक्त प्रशांत रोडे
अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – इन दिनों अमरावती मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो गयी है. साथ ही कोरोना संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों के मामले भी घट रहे है. यह अपने आप में एक राहतवाली खबर है. जिसके चलते कहा जा सकता है कि, कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों को लेकर प्रशासन द्वारा किये जा रहे काम पूरी तरह से सफल हुए है. साथ ही इन प्रयासों को नागरिकों की ओर से भी बेहतरीन सहयोग मिल रहा है. जिसके चलते आज हम सभी लोग इस बीमारी के खतरे को कम कर पाये है. यह कार्य आगे भी ऐसा ही चलता रहेगा, ताकि हम इस खतरे को पूरी तरह से खत्म कर सके. इस आशय का प्रतिपादन निगमायुक्त प्रशांत रोडे द्वारा किया गया. दैनिक अमरावती मंडल के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि, सितंबर माह में एक समय ऐसा भी आया जब कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी बढ गयी थी और हालात अनियंत्रित होते दिखाई दे रहे थे, लेकिन प्रशासन ने हालात को नियंत्रित करने में कोई कोरकसर नहीं छोडी. और आज अपेक्षित परिणाम सामने दिखाई दे रहे है. निगमायुक्त रोडे के मुताबिक कोरोना संक्रमण की बढती रफ्तार को देखते हुए ही अमरावती शहर में बिना मास्क पहने घुमनेवाले लोगोें के खिलाफ अभियान छेडा गया था. साथ ही कोरोना सहित अन्य संक्रामक बीमारियों की चपेट में रहनेवाले मरीजों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी अभियान चलाया गया. जिसके तहत मनपा के स्वास्थ्य पथकों द्वारा घर-घर जाकर लोगोें की स्वास्थ्य जांच की गई और इसमें कोरोना के लक्षण रहनेवाले भी कई मरीज सही समय पर चिन्हीत किये गये. जिन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. निगमायुक्त प्रशांत रोडे के मुताबिक इन दिनों जितने भी लोगोें की कोरोना जांच हो रही है, उसमें से पॉजीटिव पाये जानेवाले मरीजों का अनुपात घट गया है. साथ ही इस समय समूचे जिले में रोजाना जिन लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आ रही है, उसमें शहरी क्षेत्र के मरीजों का अनुपात कम है. यहीं स्थिति कोरोना के चलते होनेवाली मौतों की भी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में शामिल रहनेवाले शहरी इलाके में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी हद तक सुस्त हुई है. इस बातचीत के दौरान निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि, कोरोना संक्रमण के चलते विगत पांच-छह माह से प्रशासनिक कामकाज काफी हद तक प्रभावित हुए और अकस्मात आये संकट मनपा को अपना काफी समय, श्रम व पैसा खर्च करना पडा. लेकिन अब जैसे-जैसे हालात संभल रहे है, वैसे-वैसे शहर की मुलभूत समस्याओं व दिक्कतों पर ध्यान दिया जा रहा है. जिसके तहत फिलहाल शहर की सडकों पर व्यवसाय करनेवाले हॉकर्स को १० हजार रूपये की कर्ज राशि मुहैया कराने हेतु पीएम स्वनिधी अभियान को पहली प्राथमिकता के साथ चलाया जा रहा है. साथ ही साथ विगत पांच-छह माह से जो भी कामकाज अटके पडे है, उन्हें गतिमान किया जा रहा है.
शौचालय मामले की जांच अंतिम चरण में
इस बातचीत में जब निगमायुक्त प्रशांत रोडे से शौचालय घोटाला मामले को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि, मनपा प्रशासन द्वारा की गई जांच में जिन लोगों को प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया था, उन सभी लोगोें से उनके जवाब मांगे गये थे. और लगभग सभी लोगों ने अपने स्पष्टीकरण दे दिये है. जिनकी आवश्यक जांच-पडताल की जा रही है. वहीं दूसरी ओर सिटी कोतवाली पुलिस व आर्थिक अपराध शाखा भी पूरी मुस्तैदी के साथ इस मामले की जांच कर रही है और तीनों विभागों का आपस में बेहतरीन तालमेल है. ऐसे में इस मामले में आर्थिक गडबडियां करनेवाले सभी लोग बहुत जल्द कानूनी शिकंजे में होंगे और मनपा की तिजोरी में सेंध लगानेवाले एक भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा.