ग्रामीण क्षेत्रों में रोके नहीं रूक रहा कोरोना
अचलपुर, चांदूर बाजार, वरूड में संक्रमण की रफ्तार अब भी तेज

-
कई तहसीलों के ग्रामीण इलाके बने हुए हैं हॉटस्पॉट
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – इस समय जहां एक ओर रोजाना पाये जानेवाले संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर लगभग आधी हो गयी है और शहरी क्षेत्र में संक्रमण की रफ्तार काफी हद तक नियंत्रण में आ गयी है. वहीं दूसरी ओर जिले के विभिन्न तहसील एवं ग्रामीण इलाकों से कोविड संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इस समय जिले के अचलपुर, चांदूर बाजार, वरूड, दर्यापुर तहसील क्षेत्र सहित अमरावती तहसील के ग्रामीण इलाकों में काफी तेजी से कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है.
बता दें कि, गत रोज अमरावती जिले में कुल 542 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी थी, जिसमें से अमरावती मनपा क्षेत्र से 122 संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं अमरावती तहसील में शामिल ग्रामीण इलाकों से 27 संक्रमित मिले. इसके अलावा गत रोज अन्य जिलों से वास्ता रखनेवाले 8 लोग कोविड संक्रमित पाये गये थे. इसके अलावा जिले की 13 तहसीलों से 395 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें से सर्वाधिक 80 मरीज अकेले अचलपुर तहसील से निकले. अचलपुर के साथ ही मोर्शी तहसील में 34, वरूड में 56, चांदूर रेल्वे में 10, धामणगांव रेल्वे में 14, चांदूर बाजार में 66, अंजनगांव सूर्जी में 35, तिवसा में 19, चिखलदरा में 5, नांदगांव खंडेश्वर में 18, दर्यापुर में 42, भातकुली में 14 तथा धारणी में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. ऐसे में दिनोंदिन जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड संक्रमितों की संख्या लगातार बढती दिखाई दे रही है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, अमरावती मनपा क्षेत्र की तुलना में अब ग्रामीण क्षेत्र में हालात कितने अधिक चिंताजनक हो चुके है.
-
कल कहां कितने मरीज मिले
अमरावती शहर – 122
अमरावती ग्रामीण – 27
वरूड – 56
मोर्शी – 34
चांदूर रेल्वे – 10
धामणगांव रेल्वे – 14
अचलपुर – 80
चांदूर बाजार – 66
अंजनगांव सूर्जी – 35
तिवसा – 19
चिखलदरा – 5
नांदगांव खंडेश्वर – 18
दर्यापुर – 42
भातकुली – 14
धारणी – 2
बाहरी जिले – 8
कुल – 542
-
अब तक की तहसीलनिहाय स्थिति
अमरावती – 44,487
अचलपुर – 6,922
धामणगांव रेल्वे – 2,661
चांदूर बाजार – 3,062
तिवसा – 3,118
नांदगांव खंडे. – 1,656
भातकुली – 1,219
मोर्शी – 4,029
वरूड – 8,734
अंजनगांव सूर्जी – 3,126
दर्यापुर – 2,330
धारणी – 2,326
चांदूर रेल्वे – 2,387
चिखलदरा – 1,296
कुल – 89,022
कोविड मुक्त – 79,463
एक्टिव पॉजीटीव – 8,177
कुल मृत्यु – 1,382
-
ग्रामीण क्षेत्रों में मौतों का प्रमाण भी अधिक
इस समय अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की वजह से रोजाना औसतन 20 से 25 मरीजोें की मौत हो रही है. जिनमें इक्का-दुक्का मरीज बाहरी जिलों के होते है. साथ ही 4 से 6 मरीज अमरावती शहर से वास्ता रखते है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले 12 से 15 मरीजों की रोजाना कोविड अस्पतालों में मौतें हो रही है. गत रोज अमरावती जिले में 24 घंटे के दौरान 9 कोविड संक्रमितों की मौत हुई. जिसमें से 7 संक्रमित जिले के ग्रामीण इलाकों से वास्ता रखते थे. ऐसे में कहा जा सकता है कि, कोविड संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के चलते होनेवाली मौतोें की संख्या भी काफी अधिक है. जिसे ग्रामीण क्षेत्रों के लिहाज से चिंताजनक स्थिति कहा जा सकता है.