अमरावतीमुख्य समाचार

कोरोना मरीज अल्टो कार के सामने कूदा

इर्विन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

अमरावती/ प्रतिनिधि दि.12 – गाडगे नगर थाना क्षेत्र के पॉवर हाउस के समीप बस स्टॉप के सामने चलती गाडी के सामने मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति ने कुदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन वह व्यक्ति अल्टो कार की चपेट में आ गया, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया. उसे तुरंत इर्विन अस्पताल में लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम जहांगीरपुर निवासी संजय वानखडे बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसर जहांगीरपुर में रहने वा  ला संजय वानखडे पीडीएमसी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती था. आज सुबह के समय वह अस्पताल से भाग निकला. उसके बाद पॉवर हाउस के सामने बस स्टॉप के पास वह खडा था. इस समय वहां से अल्टो कार नंबर एमएच 27/बीवी-9918 गुजर रही थी. तभी उसने अल्टो कार के सामने छलांग मार दी. इस बीच अल्टोकार चालक ने सुझबुझ दिखाते हुए जोर से ब्रेक दबाया और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक संजय वानखडे कार की चपेट में आ गया था. उसे तुरंत बाहर निकाला गया. इस समय उसकी सांसे चल रही थी. उसे तुरंत इर्विन अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां पर उपचार से पूर्व ही उसकी मौत हो गई.

दो बार की थी आत्महत्या की कोशिश

पुलिस के मुताबिक संजय वानखडे ने पीडीएमसी अस्पताल में दो बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाया था. इस बार उसने अस्पताल से भागकर आत्महत्या की है.

 

Related Articles

Back to top button