अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में १२ शिक्षकों को कोरोना पॉजीटीव

स्कूलें शुरू होने से पहले लगा कोरोना का ग्रहण

अमरावती/दि.२१ – संपूर्ण राज्य में सैंकड़ों शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटीव आने की जानकारी मिली है. पता चला है कि अमरावती जिले में शनिवार २१ नवंबर को पूरे दिनभर में चार हजार शिक्षकों की कोरोना टेस्ट जांच की गई. जिसमें से १२ शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. . जिला के ग्रामीण इलाकों में आज २९९५ शिक्षकों की कोरोना जांच की गई. इनमें से १२ की रिपोर्ट पॉजीटीव और २९८३ शिक्षकों की रिपोर्ट निगेटीव प्राप्त हुई है. जिससे शिक्षकों की चिंताएं बढ गई है.
यहां बता दें कि सोमवार २३ नवंबर से राज्य में कक्षा नववीं से बारहवीं की स्कूलें शुरू होनेवाली है. इसी पृष्ठभूमि पर सजगता बरतते हुए शिक्षकों की कोरोना टेस्ट करायी जा रही है. इन टेस्ट के बाद सनसनीखेज जानकारियां सामने आयी है. राज्य में सैंकड़ों शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजीटीव पायी गई है. जिससे छात्रों और अभिभावकों में भय का माहौल बना हुआ है.
राज्य में आज उस्मानाबाद में ४८,नागपुर में ४१, बीड में २५, सिंधुदुर्ग जिले के कणकवली तहसील के आठ, नांदेड के आठ, कोल्हापुर के १७, औरंगाबाद के ९ शिक्षकों को कोरोना संक्रमण होने की जानकारी मिली है.

Related Articles

Back to top button