महाराष्ट्रमुख्य समाचार

दिसंबर में बढ सकता है कोरोना का खतरा

घटते तापमान व बढते प्रदूषण की वजह से फैल सकता है संक्रमण

मुंबई/दि.4 – दीपावली के बाद राज्य सहित मुंबई में कोरोना का खतरा बढेगा, ऐसी संभावना वैद्यकीय विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की गई थी, लेकिन संतोषजनक बात यह रही कि, ऐसा अब तक तो नहीं हुआ है, लेकिन टास्क फोर्स के वैद्यकीय विशेषज्ञों के मुताबिक दिसंबर के अंत में घटते तापमान व बढते प्रदूषण की वजह से कोरोना संक्रमण एकबार फिर फैल सकता है.
राज्य के टास्क फोर्स में शामिल डॉ. शशांक जोशी ने बताया कि, राज्य में फिलहाल कोरोना का संक्रमण काफी हद तक नियंत्रण में है. लेकिन अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव होकर तापमान घटेगा. साथ ही इन दिनों प्रदूषण का स्तर भी बढ रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो सकता है. ज्ञात रहें कि, इससे पहले मई, जून व सितंबर माह के दौरान कोरोना संक्रमण की तीव्रता बढी थी और प्रशासन ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए कोरोना टेस्ट सहित विभिन्न उपाययोजनाओं पर ध्यान देना शुरू किया था. साथ ही मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी जैसे उपक्रम चलाते हुए अधिक से अधिक लोगोें की स्वास्थ्य जांच करने पर जोर दिया गया था. जिसके चलते कोरोना को लेकर हालात काफी नियंत्रण में है.

Back to top button