अमरावतीमुख्य समाचार

कोरोना ने रोका ‘वेलेंटाईन डे’ का जोश

बांबू गार्डन और वडाली बगीचे पर लगे ताले

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – आज 14 फरवरी यानी वेलेंटाईन डे. आज के दिन का प्रेमी युगल बेसब्री से इंतजार करते रहते है. अनेकों प्रेमी युगल आज के दिन विवाह बंधन में बंध जाते है, तो कई बगीचे में अपने प्रेमी से भेट कर प्रेम का इजहार करते है, लेकिन इस बार ‘वेलेंटाईन डे’ रविवार को आने से शासकीय अवकाश रहने के कारण विवाह नोंदणी कार्यालय बंद है. वहीं कोरोना के बढते संक्रमण के कारण शहर के वडाली व बांबू गार्डन के बगीचे बंद रखे गये थे. इस कारण वेलेंटाईन डे पर प्रेमी युगलों पर कुछ प्रकार से बंदिश लग गयी थी. लेकिन इससे पुलिस के दामिनी पथक को तो राहत मिली है. इसी बीच बजरंग दल व विहिंप ने हमेशा की तरह इस बार भी वेलेंटाईन डे का विरोध किया है.

Back to top button