अमरावती प्रतिनिधि/१३ – अमरावती एपीएमसी के सब्जी मार्केट व फल बाजार में शनिवार से कोविड-19 टेस्टींग शिविर जारी है. इस शिविर में शहर के व्यापारियों तथा कर्मचारियों व्दारा कोरोना की जांच करायी जा रही है. इतना ही नहीं, व्यापारियों में जनजागृति भी की जा रही है. अब तक 152 लोगों की कोरोना जांच करवायी जा चुकी है. जिनमें से दो लोग कोरोना पॉजीटीव पाये गये. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के आदेश पर सुबह 4 बजे से 10 बजे तक एपीएमसी में कोविड टेस्ट शिविर लिया गया.
इस समय स्वास्थ्य विभाग के डॉ. संदीप पाटबागे, बाजार परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, निरीक्षक आनंद काशीकर, शुभम चोपड़े, मनोज इटनकर, सागर अटोर, राहुल वैद्य, संकेत वाघ, चंद्रशेखर ताकपिरे मौजूद थे.
-
भाजीबाजार में भी शिविर शुरु
मनपा आयुक्त व वैद्यकीय अधिकारी के आदेश पर प्रभाग नं. 17 में आने वाले महेश्वर मंदिर में कोविड -19 टेस्टींग कैम्प शुरु किया गया है. यहां पर भी मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने भेंट देकर व्यापारियों व नागरिकों में जनजागरुकता दी. यहां पर वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक वी.डी. जेधे व स्वास्थ्य निरीक्षक की टीम मौजूद थी.