महाराष्ट्रमुख्य समाचार

भुजबल को कोरोना, हालत स्थिर

मुंबई./दि.28- राकांपा नेता छगन भुजबल कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. सोमवार को येवला से लौटने के बाद उन्हें तबीयत नासाज लगी. जांच करने पर कोरोना होने की जानकारी मिली. उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. उन्हें पहले भी कोरोना हो चुका हैं. कोरोना के बढते मामले पहले ही प्रदेश में चिंता बढा रहे हैं. अमरावती और अकोला में भी पॉजीटिवीटी बढने की खबरें मिल रही हैं. इस बीच छगन भुजबल का उपचार उनके निवास भुजबल फार्म पर किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button