
नागपुर/प्रतिनिधि दि.31 – जिले के कामठी तहसील में मंगलवार को कोरोना के 155 नए संक्रमित मरीज मिले. जिसके चलते तहसील के कुछ गांव अब हॉटस्पॉट बनते जा रहे है. जिनमें कामठी शहर के कुछ इलाकों के अलावा तहसील के महादुला व कोराडी का समावेश है. नए सिरे से पाए गए 155 मरीजों में कामठी शहर के 89, कंटोनमेंट परिसर के 3 और ग्रामीण क्षेत्रों के 63 मरीजों का समावेश है. इन 63 मरीजों में महादुला के 16, कोराडी व येरखेडा के 7-7, भिलगांव के 5, महालगांव व गुमथडा के 4-4, गुमती, रणाला व खापा के 3-3, खेडी के 2, आजनी, केसोरी, केम, कापसी, खैरी, म्हासाला, बीडगांव, लोणखेडी व सोनेगांव के 1-1 मरीज का समावेश है. वहीं यहां पर कोरोना से पिता, पत्र की भी मृत्यु हुई है.