जिले में जल्द उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन, इंतजार हुआ खत्म
-
कोरोना प्रतिबंधक लसीकरण की पूर्व तैयारी शुरू, टास्क फोर्स गठित, ८८ सेंटर पर लगायी जाएगी वैक्सीन
-
सबसे पहले किसे और कैसे वैक्सीन मिलेगी, इसका प्राधान्य क्रम हुआ तय
-
जिलाधीश शैलेश नवाल ने की महत्वपूर्ण घोषणा, कलेट्रेट में हुई बैठक
अमरावती/दि.११ – विगत लंबे समय से कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के उपलब्ध होने का इंतजार किया जा रहा है और अब शायद यह इंतजार खत्म होने में है. क्यूंकि कोरोना वैक्सीन के संग्रहण और वितरण को लेकर जिलाधीश शैलेश नवाल ने शुक्रवार ११ दिसंबर को यानि आज अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाते हुए कोरोना वैक्सीन के प्रभावी नियोजन, वितरण व क्रियान्वयन को लेकर एक टास्क फोर्स गठित किया है. साथ ही कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर एक प्राधान्यक्रम भी तय किया गया है. जिसमें सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर के रूप में काम करनेवाले सरकारी डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगायी जाएगी. जिसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में काम करनेवाले पुलिस, राजस्व व होमगार्ड से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को यह वैक्सीन दी जाएगी. तीसरे क्रमांक पर ५० वर्ष से अधिक आयुवाले हाईरिस्क मरीजों को यह वैक्सीन देने के पश्चात शेष बचे सभी लोगों के लिए यह दवा उपलब्ध करायी जाएगी. इस वैक्सीन के वितरण हेतू अमरावती जिले में ८८ सेंटर बनाए जाएंगे. साथ ही दवाईयों के संग्रहण तथा वितरण के लिए १३४ डीप फ्रीजर, १३३ आईस लाइन रेफ्रीजरेटर,२५५ कोल्ड बॉक्स तथा ४ हजार ४८१ कैरियर को तैयार रखा जाएगा.
कोविड वैक्सीन के चौथे चरण में सामान्य लोगों को यह दवा उपलब्ध करायी जाएगी. जिसके लिए सभी को वेबसाइट पर अपना नाम पंजीयन कराना होगा. इस वेबसाइट पर अपना नाम, पता व आधारकार्ड अपलोड करने के बाद मोबाईल नंबर पर मैसेज आएगा, जिसमें वैक्सीन दिए जाने का स्थान, तारिख व समय बताया जाएगा. इस जानकारी के मद्देनजर कहा जा सकता है कि शायद अब कोरोना के खिलाफ प्रतिबंधात्मक दवाई उपलब्ध हो चुकी है और वरिष्ठ स्तर से जिलाधीश कार्यालय को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हो चुके है. जिसके मद्देनजर जिलाधीश कार्यालय द्वारा शुक्रवार की शाम आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी गई थीं. इस बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे.