अमरावती/दि.३० – मनपा के महिला बालकल्याण समिति द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों का कोविड योद्धा के रूप में सम्मान किया गया.
कोविड दौर में शहर के नागरिकों की सेहत बरकरार रखी जा सके, इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सेवाएं दी. इनमें महिला कर्मचारियों का बडे पैमाने पर सहभाग रहा. जिसके चलते सभी महिला कर्मचारियों का सन्मानपत्र देकर सम्मान किया गया.
शहर के बिच्छूटेकडी व वडाली शहरी स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को यह कार्यक्रम लिया गया. बिच्छूटेकडी स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में उपमहापौर कुसूम साहू, महिला बालकल्याण समिति सभापति सुनंदा खरड, जोन सभापति नूतन भुजाडे, पार्षद शोभा शिंदे, अर्चना धामने, रविंद्र शिंदे, बंडू धामणे उपस्थित थे.
इस समय स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, आशा वर्कर, नर्स व अन्य कर्मचारियों का सन्मानपत्र व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इसके अलावा प्रभाग की पार्षद शोभा शिंदे ने सभी कोरोना योद्धाओं को स्वयंम खर्चे से आकर्षक भेंटवस्तू देकर उनका उत्साह बढाया. संचालन डॉ. छाया थोरात ने किया. आभार डॉ. स्वाति कोवे ने माना. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महिला बाल कल्याण विभाग के कर्मचारी अमोल साकुरे ने प्रयास किया.