-
आज ७९ की रिपोर्ट पॉजीटिव, ६३ संक्रमित ग्रामीण क्षेत्र से
-
जिले में कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ ५ हजार २०७
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – जिले में शुक्रवार २८ अगस्त की दोपहर तक ७९ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव (Corona test report positive of 89 people) आयी. जिसमें से ६३ लोग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से वास्ता रखते है. इससे यह साफ हो चला है कि, इन दिनों जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की बीमारी का संक्रमण बडी तेजी से पांव पसार रहा है. शुक्रवार को कोरोना के लिहाज से हॉटस्पॉट बन चुके वरूड से २४ व अचलपुर से २० लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी, वहीं धामणगांव के ११, चांदूर बाजार के ६ व मोर्शी के २ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके अलावा अन्य १६ मरीज अमरावती के विभिन्न इलाकों से वास्ता रखते है. शुक्रवार को कोरोना के ७९ नये संक्रमित मरीज पाये जाते ही कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ५ हजार २०७ पर जा पहुंची है. जिसमें से अब तक १२२ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं गत रोज तक ३ हजार ७५९ मरीजों को डिस्चार्ज मिल चुका था और इस समय १ हजार ३२६ एक्टिव पॉजीटिव मरीजोें का इलाज चल रहा है. जिसमें से ३३७ मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये है.
ग्रामीण में कोरोना संक्रमितों की संख्या १३०० के पार शुक्रवार को जिले के ग्रामीण इलाकों से कोरोना के ६३ नये मरीज पाये जाते ही ग्रामीण इलाकों में कोरोना के कुल संक्रमितोें की संख्या बढकर १ हजार ३४५ पर जा पहुंची है. जिसमें से गत रोज तक ४८ संक्रमितों की मौत हो चुकी थी और ७२४ संक्रमितों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है. वहीं इस समय ग्रामीण क्षेत्र के ५७३ संक्रमितों का विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है. बता देें कि, इस समय वरूड के साथ ही परतवाडा व अचलपुर कोरोना संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट बने हुए है.