-
लंबे समय बाद संक्रमितों की संख्या रही कम
-
कुल संक्रमितों का आंकडा पहुंचा १३ हजार ८६७ पर
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – विगत कुछ दिनों से अमरावती जिले में रोजाना २०० से ३०० नये कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलना मानो आम बात हो गयी थी. लेकिन लंबे समय बाद शनिवार ३ अक्तूबर को इस संख्या में गिरावट देखी गयी. जब शनिवार को संगाबा अमरावती विवि की कोविड टेस्ट लैब और रैपीड एंटीजन टेस्ट सेंटरों द्वारा जिले में मात्र ९६ नये कोविड संक्रमित मरीज पाये जाने की जानकारी दी गई.
ये नये संक्रमित मरीज पाये जाने के साथ ही जिले में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या १३ हजार ८६७ पर जा पहुंची है. इस संदर्भ में जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को दो छोटे बच्चोें सहित ५६ पुरूषों व ३८ महिलाओं की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. उल्लेखनीय है कि, विगत सितंबर माह में मात्र ३० दिनों के दौरान अमरावती जिले में साढे ७ हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आये. साथ ही करीब १५० लोगों की इस संक्रमण की वजह से जाने गयी. सितंबर माह में दो-तीन मौके ऐसे भी रहे जब एक ही दिन के दौरान ४०० से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. वहीं रोजाना ही ढाई सौ से तीन सौ मरीज मिलना आम बात हो चली थी. लेकिन अक्तूबर माह के तीसरे दिन जो रिपोर्ट सामने आयी है, उसके मूताबिक जिले में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार शायद कुछ सुस्त हुई है. क्योकि विगत २४ घंटों के दौरान की गई थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच में केवल ९६ लोग ही कोरोना संक्रमित पाये गये है. हालांकि अब भी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है. लेकिन इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या में आयी कमी को राहतवाली खबर माना जा सकता है.