२८०० के पार कोरोना की रफ्तार आज ३८ मरीजों की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव
कुल संक्रमितों की संख्या हुई २८०२
- शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा कोरोना
- आज दर्यापुर में पाये गये ८ नये संक्रमित
अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – इस समय अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से अपने पांव पसार रहा है और रोजाना एक नया सैकडा पूरा कर रहा है. गत रोज अमरावती में अपना २७ वां सैकडा पूरा करने के बाद एक दिन के भीतर कोरोना संक्रमितों की संख्या २८०० के स्तर को पार कर गयी. शुक्रवार ७ अगस्त को अमरावती जिले में दोपहर बाद तक कोरोना के ३८ नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या २ हजार ८०२ पर जा पहुंची. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अब शहरी इलाकोें के साथ-साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण बडी तेजी से पांव पसार रहा है और शुक्रवार को दर्यापुर परिसर में रहनेवाले ८ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है. इसके अलावा बीती रात जिला प्रशासन द्वारा अमरावती के कोविड अस्पताल में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो जाने की जानकारी दी गई. ऐसे में अब अमरावती में कोरोना संक्रमण की वजह से मरनेवालों की संख्या ८३ पर जा पहुंची है. शुक्रवार ७ अगस्त को जिन ३८ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है, उनमें २ वर्षीय व १३ वर्षीय २ बच्चियों सहित १८ महिलाओं तथा १८ पुरूषों का समावेश रहा. इसमें से दर्यापुर कोरोंटाईन सेंटर में रखे गये ८ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. वहीं परतवाडा, पथ्रोट, तिवसा तथा भातकुली के एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव पायी गयी. इसके अलावा अमरावती शहर के विभिन्न इलाकों में रहनेवाले २६ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है. बता दें कि, गत रोज देर रात तक एक दिन के दौरान ९२ वे लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके चलते कुल संक्रमितों का आंकडा २ हजार ७६४ पर जा पहुंचा था. वहीं शुक्रवार की दोपहर ३८ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही कोरोना संक्रमितोें की कुल संख्या ने २८०० के स्तर को पार कर लिया है. हालांकि इनमें से बीती रात तक १८५३ मरीजोें को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल चुका है. वहीं अब तक ८३ कोरोना संक्रमित की इस बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. ऐसे में अब कोविड अस्पतालों में कुल ८६६ संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. ग्रामीण में अब तक ५७९ संक्रमित मिले. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, मार्च से लेकर मई माह तक अमरावती के शहर के विभिन्न हिस्सों में ही बडे पैमाने पर कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे थे और इस समय तक ग्रामीण क्षेत्रों में इक्का-दूक्का कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. qकतु जून माह के बाद से जिले के ग्रामीण इलाकों में भी बडी तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने शुरू हुए और ग्रामीण इलाकों से पाये गये मरीजों की संख्या ५७९ पर जा पहुंची है. जिसमें से अब तक परतवाडा से ५३, दत्तापुर (धामणगांव रेल्वे) से ३०, कुर्र्हा से १०, चांदूर रेल्वे से २८, दर्यापुर से ३४, अंजनगांव से ३६, चांदूर बाजार से १९, शिरखेड से ४९, वरूड से ५०, आसेगांव से २४, खोलापुर से १५, माहुली जहांगीर से ३६ मरीज पाये जा चुके है. वहीं तिवसा व पथ्रोट से भी कुछ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है.