यवतमाल में नगरसेवक की हत्या

मची सनसनी

* रेत व्यवसाय में घुसी राजनीति
यवतमाल/दि.13- जिले की बाभुलगांव नगर पंचायत के नगरसेवक अनिकेत गावंडे की गत रात तेज धार हथियारों से जघन्य हत्या कर दी गई. पैसे के लेन-देन में हुए झगडे के बाद मर्डर किए जाने का पुलिस की प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो संदिग्ध को दबोचा है. उनसे पूछताछ जारी है. यवतमाल जिले में इस वारदात के बाद खलबली मची है.
जानकारी के अनुसार अनिकेत गावंडे ने रेत व्यवसाय स्थापित कर लिया था. उसके बाद राजनीति में प्रवेश कर प्रहार की तरफ से नगर पंचायत चुनाव लडा और जीता. गावंडे का रविवार रात रेत के पैसे को लेकर कुछ लोगों से झगडा हुआ. जिसके बाद आरोपियों ने गावंडे पर तीक्ष्ण शस्त्र से वार किए. लहूलुहान हालत में गावंडे का यवतमाल जिला अस्पताल लाया गया. काफी खून बह जान से गावंडे की मौत हो गई. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Back to top button