* बडे पैमाने पर आलु-प्याज व सब्जियों का हुआ नुकसान
* 5 दमकल वाहनों के जरिए आग पर पाया गया काबू
* शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा, जांच जारी
अमरावती/दि.30 – स्थानीय पुराना कॉटन मार्केट परिसर स्थित थोक सब्जी मंडी में आज दोपहर 2.30 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक ही आग लग गई. जिसमें 4 दुकानें जलकर खाक हो गई और इन चारों दुकानों में रखा हुआ माल भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड की जानकारी मिलते ही मंडी संचालक प्रमोद इंगोले ने तुरंत सब्जी यार्ड पहुंचने के साथ ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद 5 दमकल वाहनों के साथ दमकल कर्मियों ने सब्जी यार्ड पहुंचकर इस आग पर काबू पाया.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर सबसे पहले सरफराज खान आलुवाले की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी. चूंकि यहां पर सभी दुकानें एक-दूसरे से पूरी तरह सटी हुई है. ऐसे में सरफराज खान आलुवाले की दुकान में लगी आग देखते ही देखते अगल-बगल स्थित अन्य 4 दुकानों में भी फैल गई. जिनमें सैय्यद अय्युब सैय्यद महबूब, सादिक भाई आलुवाले व दिपक गुल्हाने की थोक सब्जी दुकानों का समावेश था. चूंकि कल गुरुवार को थोक सब्जी बाजार बंद था और आज शुक्रवार की सुबह बाजार में माल की निलामी व खरीददारी हुई. जिसके बाद यह बाजार दोपहर होते होते बंद हो गया. इस समय शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग की चपेट में आयी चारों दुकानों में आलू, प्याज, लहसून, अदरक, बैगन व टमाटर सहित अन्य सब्जियों का स्टॉक भरकर रखा हुआ था. जिनकी कल सुबह निलामी होनी थी. लेकिन दोपहर 2.30 बजे के आसपास शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग में चारों दुकानें और उन दुकानों में भरा हुआ सब्जी का स्टॉक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक इस अग्निकांड में करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. अग्निशमन विभाग के साथ ही कोतवाली पुलिस द्बारा मामले की जांच की जा रही है.