अमरावतीमुख्य समाचार

शेतकरी जिनिंग में कपास खरीदी शुरु

पहले दिन 125 क्विंटल की आवक, 8611 रु. भाव

अमरावती/दि.7- स्थानीय शेतकरी जिनिंग प्रेसिंग में बुधवार से कपास की नई आवक को देखते हुए खरीदी प्रारंभ की गई. 8611 रुपए प्रति क्विंटल नकद दाम दिए गए. बैलगाडी मिलाकर पांच वाहनों से करीब 125 क्विंटल आवक हुई.
खरीदी का शुभारंभ जिनिंग प्रेसिंग के संचालक प्रवीण भुजाडे, दुष्यंत देशमुख, कॉटन फेडरेशन अध्यक्ष अनंतराव देशमुख, सोसायटी अध्यक्ष सुनील बानकर, प्रभाकर किलोर, निखिल ठाकरे, बालासाहब चराटे, प्रदीप राउत, निर्मल उज्जवल जिनिंग व्दारा किया गया. इस समय बडी संख्या में किसान, कपास अडते, सर्की अडते प्रेम साहू, गांठ अडते बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button