अमरावतीमुख्य समाचार

पार्षद दिनेश बूब बने प्लाज्मा डोनर

दो कोरोना संक्रमितों को दिया जीवनदान

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – शहर के ख्यातनाम सामाजिक कार्यकर्ता शिवसेना के जिला प्रमुख तथा मनपा पार्षद दिनेश बूब तथा उनके सहयोगी अमित उर्फ बब्बू मोतीवाला ने खुद कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अपने ब्लड ग्रुप से मैच करनेवाले दो कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने हेतु अपना प्लाज्मा दान किया. जिसके लिए पार्षद दिनेश बूब व अमित मोतीवाला की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. बता दें कि, दिनेश बूब मित्र मंडल द्वारा पूरा साल रक्तदान का कार्य किया जाता है. इसी के तहत विगत दिनोें पता चला कि, शहर के दो कोविड अस्पतालों में भरती रहनेवाले 4 मरीजों को प्लाज्मा की जरूरत है. यह बात पता चलते ही दिनेश बूब मित्र मंडल के सदस्य संबंधित मरीजोें के ब्लड ग्रुप से मैच करनेवाले कोविड मुक्त हो चुके मरीज की खोजबीन में जुट गये. इस बात से अवगत होते हुए पार्षद दिनेश बूब व अमित मोतीवाला खुद आगे आये और उन्होंने अपने ब्लड ग्रुप से मैच करनेवाले इन मरीजों के लिए अपना प्लाज्मा दान करने की इच्छा जतायी और ब्लड बैंक पहुंचकर अपना प्लाज्मा दान किया. इस समय दिनेश बूब रक्तदान समिती के पवन भुतडा, अमित करवा, राजेश साहू, राजवीर तायडे, जयेश चांडक, नील माहेश्वरी, राज ठाकरे, राजू शर्मा व मंगेश ठाकरे आदि उपस्थित थे. इन सभी कार्यकर्ताओें द्वारा पुरे सालभर रक्तदान किया जाता है.

Related Articles

Back to top button