पार्षद गोपाल तिरमारे का अन्नत्याग आंदोलन समाप्त
भाजपा जिलाध्यक्ष निविदा चौधरी ने सौंपा निधि पत्र
चांदुर बाजार प्रतिनिधि/दि.१९ – चांदुर नगपालिका प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घरकुल लाभार्थियों की विविध प्रलंबित मांगों को लेकर पार्षद गोपाल तिरमारे ने 15 मार्च से पालिका कार्यालय के समाने अन्नत्याग आंदोलन की शुरुआत की थी. जिसमें आज भाजपा जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी की मध्यस्था से तथा नायब तहसीलदार अर्जुन वांदे, थानेदार सुनील किनगे, मुख्याधिकारी पराग वानखेडे, जिप सदस्य प्रवीण तायडे, भाजपा तहसील अध्यक्ष मुरली माकोडे की उपस्थिती में पार्षद तिरमारे ने अन्नत्याग आंदोलन समाप्त किया.
चांदुर बाजार नगरपालिका के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मंजूर किए गए घरकुल के 167 लाभार्थियों को अनुदान की तीसरी किश्त उपलब्ध करवाने तथा सरकारी जगहों पर जो लोग अतिक्रमण कर रह रहे है उन अतिक्रमण धारकों की जमीन नियमानुकूल कर उनका प्रस्ताव घरकुल हेतु राजस्व विभाग को भिजवाने की मांग करने हेतु अन्नत्याग आंदोलन किया गया था. 15 मार्च से पार्षद गोपाल तिरमारे द्बारा अन्नत्याग आंदोलन किया जा रहा था. जिसे समाप्त कर दिया गया.
घरकुल के इन वंचित लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से अनुदान तत्काल मंजूर करने हेतु सांसद रामदास तडस ने संसद के सभागृह में यह मुद्दा उपस्थित किया था. जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीपसिंग पुरी ने निधि उपलब्ध करवायी उसके पश्चात 4 मार्च को निकाले गए शासन निर्णय अनुसार निधि उपलब्ध करवायी गई. सांसद रामदास तडस द्बारा दिया गया. निधि का पत्र भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने आंदोलनकर्ता पार्षद गोपाल तिरमारे को सौंपा.
निधि पत्र मिलने के पश्चात अन्नत्याग आंदोलन पार्षद तिरमारे ने समाप्त किया. मुख्याधिकारी पराग वानखडे ने पार्षद तिरमारे को निंबूपानी पिलाकर अनशन छुडवाया. इस समय पालिका गटनेता मनीष नागलिया, पार्षद विजय विलेकर, अतुल रघुवंशी, टिंकू अहीर, महादेवराव काकडे, रावसाहब घुलक्षे, सुरेश खडसे, आशीष कोरडे, निलेश देशमुख, गजानन राउत, सुमीत निंभोरकर, वैभव सीनकर, विजय मोहोड, सुरेश वानखडे उपस्थित थे.