अमरावती/दि.२९ – मनपा के प्रशासकीय कामकाज में महिला पार्षदों के पति लगातार हस्तक्षेप करते आ रहे है. जिसकी वजह से विवाद भी उपज रहे है. ऐसा ही एक वाक्या शुक्रवार को शहर में सामने आया. जहां महिला पार्षद के पति ने नशे में चूर होकर आयुक्त कको गालियां दे दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई.
यहां मिली जानकारी के अनुसार जैसे जैसे मनपा चुनाव की घडी नजदीक आ रही है. वैसे वैसे शहर के विविध हिस्सों में विकास कार्यों की बौछार आ गई है. कोरोना महामारी से निपटने के साथ ही दूसरी ओर विकास निधि मंजूर कराकर काम किए जा रहे है. मनपा प्रशासन की ओर से महिला पार्षदों के पतियों का विकास कार्यों में हस्तक्षेप करने पर रोक लगा दी गई है. बावजूद इसके अनेक पार्षद पति मनपा गलियारों में नजर आते है. शुक्रवार को शहर अभियंता के कक्ष में पहुंचकर पार्षद पति ने नशे की हालत में जमकर हंगामा मचाया. यहीं नहीं तो आयुक्त के कक्ष के सामने आकर आयुक्त को गालियां बकनी भी शुरू की. जिससे यहां का मामला तनावपूर्ण हो गया. जिसके बाद संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में शनिवार को शिकायत दर्ज की गई. कार्यालय अधीक्षक अलुडे ने आयुक्त की सूचना पर यह शिकायत दर्ज करायी. अब पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है. इस ओर सभी की निगाहें टिकी हुई है.