अमरावतीमुख्य समाचार

पार्षद सुनील काले ने हडपी मनपा स्कुल की जमीन

  •  शिवसेना शहर प्रमुख संजय शेटे ने लगाया आरोप

  •  पत्रवार्ता में जानकारी देने के साथ ही निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – स्थानीय गोपाल नगर परिसर में प्रभाग क्रमांक 20- सूतगिरणी क्षेत्र के नगर सेवक सुनील काले ने मनपा स्कूल की इमारत को खुद ही गिरा दिया. इस बारे में पार्षद सुनील काले ने मनपा प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी और इसकी जानकारी मनपा के शिक्षा विभाग को भी नहीं दी गई है. इस आशय का आरोप लगाने के साथ ही शिवसेना के शहर प्रमुख संजय शेटे ने कहा कि, पार्षद सुनील काले द्वारा इसी तरीके से मनपा के कई भूखंडों को पचा लिया गया है और अब उनकी नजर मनपा शाला की जमीन पर है.
यहां पर बुलायी गयी एक पत्रकार परिषद में उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही संजय शेटे ने इस बारे में निगमायुक्त प्रशांत रोडे को एक निवेदन भी सौंपा है. साथ ही मांग की गई है कि, पार्षद सुनील काले के खिलाफ फौजदारी अपराध दर्ज करने के साथ ही उनके खर्चे से मनपा स्कूल की इमारत का निर्माण करवाया जाये. अन्यथा मनपा प्रशासन के खिलाफ शिवसेना द्वारा तीव्र आंदोलन किया जायेगा. पत्रवार्ता और ज्ञापन सौंपते समय गजानन गुगरे, मनोज भूतडा, सुनील बोने, संजय गव्हाले, घनश्याम आखरे, राहुल माटोडे, सुनील राउत तथा वसंत गौरखेडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button