पार्षद विलास इंगोले ने माफ करवाया दर्जनों कुम्हारों का डिपॉजीट शुल्क
पंजीयन कराने हेतु आयोजीत किया विशेष शिबिर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – शहर के पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले द्वारा किये गये प्रयासों के चलते विगत दिनों हुई मनपा की आमसभा में मूर्ति व्यवसाय करनेवाले कुम्हार व्यवसाईयों से ली जानेवाली पांच हजार रूपये की डिपॉजीट राशि को माफ करने का निर्णय लिया गया था. उल्लेखनीय है कि, विगत वर्ष कोविड संक्रमण की वजह से गणेशोत्सव व दुर्गोत्सव जैसे पर्व काफी फीके रहे और मूर्ति व्यवसाय करनेवाले कुम्हार व्यवसायियों को काफी आर्थिक नुकसान सहन करना पडा. इस वर्ष भी लगभग वैसे ही हालात है. जिसके मद्देनजर कुम्हार व्यवसाईयों से लिया जानेवाला डिपॉजीट शुल्क माफ करने की मांग पार्षद विलास इंगोले द्वारा आमसभा में उठायी गई थी. जिसे आमसभा ने सर्वसम्मति से मंजूरी भी दी.
जिसके पश्चात पार्षद विलास इंगोले द्वारा खरकाडीपूरा स्थित एकवीरा सभागृह में बाजार परवाना विभाग का विशेष शिबिर आयोजीत किया गया. जिसमें सभी कुम्हार व्यवसाईयों का शुल्क माफी हेतु पंजीयन कराया गया. जिसके लिए कुम्हार माती कला सुधार समिति द्वारा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले के प्रति आभार ज्ञापित किया गया. इस अवसर पर मनोज भेले, उदय चव्हाण, शुभम चोमडे, विजय अटालकर, बालासाहब काशीकर, संजय शेरेकर आदि सहित क्षेत्र के कुम्हार समाज बांधव बडी संख्या में उपस्थित थे.