विलासनगर शासकीय गोदाम में ३ दिसंबर को होगी मतगणना

-
पांच जिलाधिकारी सहित १७० अधिकारी व कर्मचारियों को विविध जिम्मेदारियां
-
चुनाव निर्णय अधिकारी पियूष सिंह के आदेश
अमरावती/दि.१३ – अमरावती विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी की मतगणना ३ दिसंबर को विलासनगर के शासकीय अनाज गोदाम में की जाएगी. इस प्रक्रिया के लिए अमरावती विभाग के पांच जिलाधिकारियों को विविध जिम्मेदारियां सौंपी गई है. लगभग १७० अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्तियां की गई है. यह आदेश चुनाण निर्णय अधिकारी तथा विभागीय आयुक्त पियूष्ज्ञ सिंह ने आज जारी किया.
अमरावती के जिलाधिकारी तथा सहायक चुनाव निर्णय अधिकरी शैलेश नवाल के पास मतगणना कक्ष नंबर दो के प्रभारी अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं अकोला के जिलाधिकारी तथा सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी जीतेंद्र पापलकर, वाशिम जिलाधिकारी शण्मुखराजन एस., बुलडाणा के जिलाधिकारी एस. राममुर्ती, यवतमाल के जिलाधिकारी एम. देवेंदर सिंह पर टेबल नंबर एक से तीन, टेबल नंबर चार से सात, टेबल नंबर आठ से दस, टेबल नंबर ग्यारह से चौदा पर संदिग्ध मतपत्रिकाएं जांचने व चुनाव निर्णय अधिकारी के पास अंतिम निर्णय देने के लिए प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं उप आयुक्त (पुर्नवास) प्रमोद देशमुख, उप आयुक्त (आपूर्ति) अजय लहाने, उप आयुक्त (मनोरंजन शुल्क) विजय भाकरे, अपर जिलाधिकारी सुनील महिंद्रकर पर क्रमश: टेबल नंबर एक से तीन, टेबल नंबर चार से सात, टेबल नंबर आठ सेे दस, टेबल नंबर ग्यारह से चौदह के रो ऑफीसर के तौर पर मतगणना काम पर नियंत्रण रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं राजस्व उपायुक्त गजेंद्र बावणे पर संपूर्ण मतगणना कार्यान्वयन व समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टपाल मतपत्रिकाएं प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करने की जिम्मेदारी उपायुक्त संजय पवार को सौंपी गई है.
उपविभागीय अधिकारी संदीप अपार (अचलपुर), प्रियंका आंबेकर (दर्यापूर), शरद जावले (वणी), सुभाष दलवी (सिंदखेड राजा), नितीन हिंगोले (मोर्शी), रामेश्वर पुरी (बालापूर), निलेश अपार (अकोला), निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे (अकोला), अनिरुध्द बक्षी (यवतमाल), शैलेश काळे (रालेगाव), स्वप्नील कापडणीस (उमरखेड), आर बी. जाधव (खामगाव), व्यंकट राठोड (पुसद), मनिष गायकवाड (भुसंपादन), इब्राहीम चौधरी (चांदूर रेल्वे), राम लंके (रोगायो) आदी अधिकारियों को मतगणना पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.