अमरावतीमुख्य समाचार

कार सहित देशी शराब जब्त

राजापेठ पुलिस ने हातुर्णा परिसर में की कार्रवाई

  • एसपी के विशेष स्कॉड की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – ग्रामपंचायत मतगणना के चलते अवैध रूप से शराब बिक्री होने की संभावना रहने से पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने आयुक्तालय परिसर में कडा बंदोबस्त रखा हुआ है. जिसके चलते आने और जानेवाले वाहनों की कडाई से जांच की जा रही है.
राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में एसपी के स्पेशल स्कॉड ने सोमवार को हातुर्णा परिसर में कार नंबर एमएच-२७ एआर-७९२८ को चेक किया. इस समय कार में २३ देशी शराब की पेटियां मिली. जिसके बाद पुलिस ने कार व देशी शराब सहित ४ लाख ६८ हजार १०० रुपयों का माल जब्त किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने कार चालक त्रिशुल सोलव व बंटी मोरय्या को हिरासत में लिया. इस कार्रवाई में एसपी स्कॉड के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे, पुलिस कांस्टेबल सूरज, राजीक, निखिल व आरसीपी टीम नंबर दो ने की.

Back to top button