‘कोर्ट’ फिल्म के मुख्य अभिनेता विरा साथीदार का कोरोना से निधन
नागपुर के एम्स में ली आखरी सांस

नागपुर/प्रतिनिधि दि. 13 – अनेक आंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कोर्ट फिल्म के प्रमुख अभिनेता व विद्रोही आंबेडकरी कार्यकर्ता के रुप में विख्यात विरा साथीदार का आज कोेरोना से लढते समय निधन हो गया. नागपुर के एम्स में कुछ दिनों से उनपर इलाज शुरु थे. विरा ने 19 मार्च को कोरोना का टीका लगवा लिया था और उसके बाद भी उन्हें कोरोना की बाधा हुई थी.
वर्धा जिले के एक कस्बे में काफी गरीब परिवार में जन्में विरा ने उनका आयुष्य संघर्ष में बिताया. नागपुर में काम के लिए आये विरा का रिश्ता आंबेडकरी आंदोलन से जुड गया. सैकडों आंदोलन में उनका सक्रीय सहभाग रहा है. बागी कार्यकर्ता के रुप में उनका व्यक्तित्व था. चैतन्य ताम्हाणे के कोर्ट इस फिल्म में उन्होंने प्रमुख भूमिका साकार की थी. यह फिल्म ऑस्कर की शर्त में भी पहुंची थी. इसके बाद भी आंदोलन से संबंधित फिल्मों में उन्होंने भूमिका साकार की है. किंतु अभिनेता के रुप में पहचान लेने की बजाय आंबेडकरी कार्यकर्ता के रुप में पहचाने जाना उन्हें पसंद था. उनकी अचानक निधन से आंदोलन का विद्रोही और लढवय्या कार्यकर्ता खोने की शोक भावना व्यक्त की जा रही है. उनके पश्चात पत्नी, बेटा और काफी बडा परिवार है.