अकोलामुख्य समाचार

न्यायालय की दिशाभूल करनेवाला आरोपी जेल में

करारनामे पर सीए के फर्जी हस्ताक्षर कर न्यायालय में पेश किया

अकोला/प्रतिनिधि दि.२७ – एक करारनामे पर चार्टर्ड अकाउंटंट के फर्जी हस्ताक्षर पर करारनामा जिला व सत्र न्यायालय में पेश कर न्यायालय की दिशाभूल करनेवाले गोपाल हाडोले की पुलिस हिरासत खत्म हो जाने से रामदास पेठ पुलिस ने उसे सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया तब न्यायालय ने आरोपी को जेल रवाना करने के आदेश दिए.
सिंधी कैम्प निवासी चार्टर्ड अकांउटंट विजय थावरानी ने रामदास पेठ पुलिस थाने में दी हुई शिकायत के अनुसार गोपाल हाडोले ने न्यायालय में फर्जी करारनामा पेश किया था. इस करारनामे पर चार्टर्ड अकाउंटंट विनय थावरानी के झुठे हस्ताक्षर रहने की बात न्यायालय के निदर्शन में आयी. उसके बाद विनय थावरानी ने नागपुर के हस्ताक्षर विशेषज्ञों से हस्ताक्षर की जांच की तब गोपाल हाडोले ने पेश किए हुए करारनामे के विनय थावरानी के हस्ताक्षर फर्जी रहने की रिपोर्ट इन तज्ञों ने दी थी. उसके आधार पर विनय थावरानी ने रामदास पेठ पुलिस थाने में दी हुई शिकायत पर पुलिस ने गोपाल हाडोले की पत्नी प्रतिभा हाडोले व सचिन मानकर के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. रामदास पेठ पुलिस ने गोपाल हाडोले को गिरफ्तार किया था. उसके बाद उसने न्यायालय के समक्ष पेश किया. तब न्यायालय ने आरोपी को दो दिन की पुलिस हिरासत सुनाई थी. पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद आरोपी को न्यायालय के सामने पेश किया तब न्यायालय ने उसे जेल रवाना किया.

Related Articles

Back to top button