हमालपुरा में चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट

-
संतान के विवाद पर हुआ झगडा
-
तीन गिरफ्तार
अमरावती/दि.१४ – आज रविवार की सुबह स्थानीय हमालपुरा में करण बियर बार के पास की गली में दो चचेरे भाईयों के बीच हुए विवाद के चलते सुनील माणिक आजबे, उसकी पत्नी रेणूका आजबे और मां रूख्मा आजबे ने चिंचफैल निवासी कैलास मोहन आजबे नामक ३८ वर्षीय युवक की हत्या कर दी. कैलास और सुनील दोनों चचेरे भाई है. सुनील की पहली पत्नी उसे छोड़कर गयी थी. वह पास के ही एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशीप में रहता था. कल रात कैलास और सुनील के बीच इसी बात पर झगडा हुआ. सुनील ने कैलास से कहा कि मैं कितनी भी बीवियां रखूं तुझे क्या है? तुझे एक संतान भी नहीं है. इस झगडे को मन पर लिया और आज सुबह इसका जवाब पूछने अपने चचेरे भाई सुनील के घर गया. वहां दोनों के बीच हाथापाई हुई. सुनील की मां रूख्मा ने घर से लोहे का बत्ता लाकर कैलास के सिर पर मारा. उसी समय सुनील ने घर से चाकू लाकर अपने भाई पर सपासप वार किए और सुनील की पत्नी रेणूका ने घर से लठ लाकर कैलास पर हमला किया. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सुनील भी जख्मी हुआ था. वह, उसकी पत्नी रेणूका और मां रूख्मा तीनों घटना की शिकायत दर्ज करने राजापेठ थाने में पहुंची. लेकिन तब तक किसी ने पुलिस को खबर कर दी थीं. पुलिस ने तीनों को वहीं हिरासत में ले लिया. हमले में सुनील भी जख्मी हुआ था. उसका इर्विन में इलाज कर फिर थाने में लाया गया. मृतक कैलास की पत्नी कंचना ने घटना की शिकायत राजापेठ थाने में दर्ज की है.