अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड अस्पतालों में भर्ती है ४३९ मरीज

अब भी ३२६ बेड हैं खाली, स्वास्थ्य महकमा पुरी तरह चौकस

अमरावती प्रतिनिधि/ दि. ११– पिछले कुछ दिनों से अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अच्छा-खासा उछाल देखा जा रहा है. इसके साथ ही सरकारी कोविड अस्पतालों सहित निजी कोविड अस्पतालों में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य महकमे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संभावित संख्या को देखते हुए कोविड अस्पतालों में तमाम प्रबंध किये जा रहे हैं. साथ ही मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड की संख्या को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है.
उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस समय कोविड अस्पतालों में कुल ४३९ मरीज भर्ती हैं. साथ ही मरीजों को भर्ती करने हेतु ३२६ बेड खाली है. ज्ञात रहे कि इससे पहले कोरोना संक्रमण की स्थिति के गंभीर होते ही सरकारी कोविड अस्पतालों के साथ साथ निजी कोविड अस्पताल भी खोले गये थे और एक समय ऐसा भी था, जब जिले में कोरोना संक्रमितों को भर्ती करने हेतु करीब दो हजार बेड की व्यवस्था उपलब्ध थी. लेकिन बाद में जैसे-जैसे हालात नियंत्रित होकर संक्रमितों की संख्या में कमी आनी शुरू हुई, वैसे-वैसे कई निजी कोविड अस्पताल बंद हो गये और इस समय सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में कुल ७६५ बेड की व्यवस्था उपलब्ध है, जिनमें से ४३९ बेड पर कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, वहीं ३२६ बेड अभी भी रिक्त पड़े हैं. किंतु जिस रफ्तार से आए दिन दो सौ से अधिक कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. उसे देखते हुए जल्द से जल्द बेड की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत महसूस की जा रही है.

  • कहां कितने मरीज भर्ती

अस्पताल भर्ती मरीज बेड खाली
अंबादेवी ९ ६१
एक्जॉन ७६ २४
बेस्ट ११ ३९
दयासाागर ५६ २
नांदगांव ट्रॉमा ६ ४४
पीडीएमसी ६ १
हिल टॉप ५ ७०
सुपर कोविड २१५ ८५
अचलपुर ट्रॉमा ३५ ०
महावीर २० ०
कुल ४३९ ३२६

Related Articles

Back to top button