अमरावतीमुख्य समाचार

जिप विश्रामगृह में कोविड केयर व समुपदेशन केंद्र का हुआ शुरू

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों हुआ उद्घाटन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – इस समय जिले में कोविड की संक्रामक महामारी पर नियंत्रण प्राप्त करने हेतु सरकार, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय स्वराज्य संस्था द्वारा बेहद कडाई के साथ प्रयास किये जा रहे है. जिसे गतिमान करते हुए अब जिला परिषद के विश्रामगृह में कोविड केयर सेंटर व समुपदेशन केंद्र स्थापित किया गया है. जहां पर आवश्यक उपचार सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इस कोविड केयर सेंटर व समुपदेशन केंद्र का राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, उपाध्यक्ष विठ्ठल चव्हाण, शिक्षा व निर्माण सभापति सुरेंद्र नीमकर, स्वास्थ्य व वित्त सभापति बालासाहब हिंगणीकर, महिला व बालकल्याण सभापति पूजा आमले, समाजकल्याण सभापति दयाराम काले, जिप सीईओ अविश्यांत पंडा तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले आदि उपस्थित थे. इस कोविड केयर सेंटर एवं समुपदेशन केंद्र का लोकर्पण करते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के स्मृति दिवस अवसर पर इस कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण हो रहा है. यह अपने आप में एक शानदार संयोग है. जिसके लिए जिला परिषद के सभी पदाधिकारी व अधिकारी अभिनंदन के पात्र है. साथ ही उन्होंने विगत एक वर्ष से सरकार एवं प्रशासन सहित पुलिस महकमे द्वारा कोविड के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि, यह प्रयास तब तक अधुरे है, जब तक सभी नागरिक सरकारी व प्रशासनिक नियमों व निर्देशों का कडाईपूर्वक पालन नहीं करते. अत: सभी ने कोविड त्रिसूत्री नियमों का पालन करते हुए सरकार एवं प्रशासन के साथ पूरी तरह से सहयोग करना चाहिए.
बता देें कि, मालटेकडी के पास स्थित जिप के विश्रामगृह में फिलहाल 20 बेड की क्षमतावाला कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. जहां पर 2 बेड पर ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर की व्यवस्था की गई है. साथ ही यहां दस ऑक्सिजन बेड का नियोजन किया जा रहा है. इस केंद्र में मरीजों के इलाज व देखभाल हेतु एक वैद्यकीय अधिकारी, तीन समुदाय आरोग्य अधिकारी तथा दो परिचारिका कार्यरत रहेंगे.

Related Articles

Back to top button