अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड अस्पतालों में खाली पडे है ४४३ बेड

  • कुल ९७२ बेड की व्यवस्था उपलब्ध

  • ५०१ बेड पर ही मरीज भरती

  • कोरोंटाईन सेंटर के ४७० बेड में से ३५९ बेड खाली

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६– अमरावती जिले में कोरोना(Covid-19) संक्रमित मरीजों का इलाज करने हेतु सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में कुल ९७२ बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमें से इस समय ५०१ बेड पर मरीज भरती है और ४४३ बेड खाली पडे है. वहीं जिले में अलग-अलग स्थानों पर खोले गये कोविड केयर सेंटर के ४७० बेड में से ३५९ बेड खाली पडे है और मात्र १११ बेड पर ही कोरोना संक्रमित मरीज भरती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है और यद्यपि कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ रही है व कुल संक्रमितों का आंकडा ५ हजार के आसपास पहुंच रहा है. लेकिन उसी तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट रहे है.

बता दें कि, अमरावती के सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में कोविड हॉस्पिटल शुरू करने के साथ ही प्रशासन द्वारा पीडीएमसी, डॉ. ढोले हॉस्पिटल, मोझरी स्थित आयुर्वेद हॉस्पिटल, अचलपुर के उपजिला अस्पताल तथा नांदगांव के ट्रामा केअर सेंटर को कोविड हेल्थ केयर अस्पताल के तौर पर शुरू किया गया है. इसके साथ ही बेस्ट हॉस्पिटल, दया सागर अस्पताल, डॉ. बख्तार हॉस्पिटल, महावीर प्राईमपार्क हॉस्पिटल, झेनिथ हॉस्पिटल (महेश भवन) तथा चांदूर रेल्वे के माझी माय हॉस्पिटल को निजी कोविड अस्पताल के तौर पर मान्यता दी गई. इसके अलावा विमवि कालेज के छात्रावास तथा वलगांव स्थित संत गाडगेबाबा वृध्दाश्रम सहित धारणी, वरूड, दर्यापुर व चांदूर बाजार में कोविड केयर सेंटर खोले गये. जिले के सभी कोविड अस्पतालों में १५७ आयसीयू बेड, १८४ ऑक्सीजन बेड तथा ६३१ जनरल बेड ऐसे कुल ९७२ बेड की व्यवस्था उपलब्ध है. जिसमें से आयसीयू बेड पर ९७, ऑक्सीजन बेड पर १०६ तथा जनरल बेड पर २९६ मरीज भरती है और ६० आयसीयू बेड, ७८ ऑक्सीजन बेड व ३०५ जनरल बेड इस समय खाली पडे है. वहीं ४७० बेड की क्षमता रहनेवाले कोविड केयर सेंटरों में मात्र १११ बेड पर मरीज भरती है और ३५९ बेड खाली पडे है.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button