ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पतालों में खोले जाये कोविड हॉस्पिटल
डॉ. प्रफुल्ल कडू की प्रशासन और सरकार से मांग
-
स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने हेतु बताया जरूरी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – इस समय जिस रफ्तार से अमरावती शहर सहित जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है और कोविड अस्पतालों में बेड सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं कम पडने लगी है. इसे देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि, जितने भी निजी अस्पतालों में वेंटिलेटर व आयसीयू बेड की सुविधा सहित मरीजों को भरती करने की सुविधा उपलब्ध है, उन अस्पतालों को कोविड अस्पताल के तौर पर काम करने की अनुमति प्रदान की जाये. इस आशय की मांग शहर के वरिष्ठ चिकित्सक तथा गुरूकृपा हॉस्पिटल व रिम्स् हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रफुल्ल कडू द्वारा की गई है.
इस संदर्भ में डॉ. प्रफुल्ल कडू का कहना रहा कि, शहर में अब भी कई ऐसे अत्याधुनिक व सर्वसुविधायुक्त अस्पताल है, जहां पर निजी कोविड अस्पताल खोलने की अनुमति देते हुए कोविड संक्रमित मरीजों को भरती करने हेतु व्यवस्था की जा सकती है. वे खुद अपने गुरूकृपा हॉस्पिटल को प्रशासन के सहयोग से निजी कोविड अस्पताल में तब्दील करने हेतु तैयार है. साथ ही शहर सहित जिले के अन्य कई हॉस्पिटलों के संचालकों की भी लगभग यहीं मानसिकता है. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि, स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाने के लिए और अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल में रूपांतरित करने की अनुमति दी जाये, ताकि मरीजों को भरती करने हेतु बेड पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हो. सरकार एवं प्रशासन ने इस बारे में गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए.