अमरावतीमुख्य समाचार

कोविड अस्पताल का पानी बह रहा सडक पर

मनसे ने मनपा आयुक्त को दिया निवेदन

अमरावती  प्रतिनिधि/दि.३० – बीते एक माह से नवाथे रेलवे अंडरपास में पानी जमा हुआ है. यह पानी होटल रंगोली पल में बनाये गये कोविड अस्पताल के नाली से बहकर आ रहा है. इस अंडरपास से हजारों लोग आवागमन करते है. जिससे यह गंदा पानी उनके शरीर पर उड रहा है. इसलिए अंडरपास में जमा गंदे पानी की निकासी करने की मांग को लेकर आज मनसे की ओर से मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि, बीते एक माह से नवाथे अंडरपास के नीचे वाले मार्ग पर पानी जमा हुआ है. यह पानी यहां से गुजरने वाले लोगों के शरीर पर उड रहा है. इस गंदे पानी की वजह से डेंग्यू सहित अन्य संक्रामक बीमारियां होने की संभावना बढ रही है. बीते ४ सितंबर को इस संबंध में निवेदन देने पर भी प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया. इसलिए यदि एक दिन के भीतर यह समस्यां दूर नहीं की जाती है, तो तीव्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय प्रविण डांगे, संतोष बद्रे, गौरव बांते, वेदांत तालान, सुरेश चव्हान, निलेश शर्मा, संतोष लसनकर, विनोद आस्तोनकर व परिसर के नागरिक मौजूद थे.

 

Back to top button