कोविड संक्रमण घटा, पर मौतें बढी
अब कोविड अस्पतालों में ऑक्सिजन व आयसीयू बेड की समस्या नहीं
![covid-center-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/05/covid-center-amravati-mandal-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – जिले में विगत एक सप्ताह से कोविड संक्रमितों की संख्या लगातार कम होती जा रही है. यह अपने आप में एक दिलासादायक स्थिति है. किंतु वहीं चिंताजनक बात यह है कि, इन दिनों कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों का प्रमाण बढ गया है. जिले में विगत 15 दिनों के दौरान 12 हजार 778 संक्रमित मरीज पाये गये तथा 256 मरीजों की मौत हुई. वहीं यदि विगत एक सप्ताह का विचार किया जाये, तो इन सात दिनों के दौरान 4 हजार 776 मरीज पाये गये. वहीं 99 मरीजों की मौत हुई है.
विगत दो सप्ताह की तुलना करने पर पता चलता है कि, इस दौरान मरीजों की संख्या व मौतों के मामले कम हुए है. किंतु मई माह के दौरान कोविड संक्रमण की वजह से मरनेवालों की संख्या में अच्छाखासा इजाफा देखा जा रहा है. जिले में कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में 60 बेड की क्षमतावाला वॉर्ड तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले के तीन निजी बाल रूग्णालयों को कोविड के इलाज हेतु अनुमति दी गई है. किंतु राहतवाली स्थिति यह है कि, जिले के कोविड अस्पतालों में भरती रहनेवाले मरीजों की संख्या अब तेजी से कम हो रही है. किसी समय कोविड अस्पतालों में वेंटिलेटर, आयसीयू व ऑक्सिजन बेड तो दूर, सामान्य बेड मिलना भी काफी मुश्किल साबित हो रहा था. वहीं इस समय सरकारी सहित सभी निजी कोविड अस्पतालों में बडी संख्या में ऑक्सिजन व आयसीयू बेड रिक्त पडे है. साथ ही अब ऑक्सिजन की किल्लत भी खत्म हो गई है और ऑक्सिजन की आपूर्ति भी सुचारू हो चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे पर अब काम का बोझ काफी हद तक घट गया है.
अब जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या काफी हद तक कम होने लगी है और आगामी सप्ताह में यह संख्या और कम होगी, ऐसी उम्मीद है. कोविड संक्रमित मरीजोें के इलाज हेतु जिले के सभी कोविड अस्पतालों में तमाम आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.
– शैलेश नवाल
जिलाधीश, अमरावती.
-
कोविड हॉस्पिटल
कुल बेड – 2515
रिक्त बेड – 1347
मरीज भरती – 1168
कोविड अस्पताल व हेल्थ केयर सेंटर – 48
कोविड केयर सेंटर – 15
-
कोविड केयर सेंटर
कुल बेड – 1315
रिक्त बेड – 969
मरीज भरती – 346
15 दिनों में मिले संक्रमित – 12570
15 दिनों में हुई मौतें – 256
बीते सप्ताह मिले संक्रमित – 4776
बीते सप्ताह हुई मौतें – 99
-
जारी माह के दौरान संक्रमितों के मौतों के आंकडे
तारीख संक्रमित मौतें
1 मई 980 12
2 मई 804 19
3 मई 903 21
4 मई 1123 25
5 मई 1167 27
6 मई 1189 24
7 मई 1125 13
8 मई 1241 21
9 मई 1186 27
10 मई 1005 18
11 मई 1016 17
12 मई 1092 20
13 मई 1188 24
14 मई 922 20
15 मई 1097 21
16 मई 1175 18
17 मई 870 20
18 मई 798 21
19 मई 701 13
20 मई 879 19
21 मई 893 17
22 मई 772 21
23 मई 637 16
24 मई 542 09