रेस्टॉरेंट और ढाबों पर उडाई जा रही कोविड नियमों की धज्जियां
पुलिस कर रही कार्रवाई
अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – शहर में कोरोना का भय अभी भी बना हुआ है, लेकिन लोगों में कोरोना का जरा सा भी खौंफ दिख नहीं रहा है. यहीं नहीं तो पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आने वाले रेस्टॉरेंट और ढाबों पर भी धडल्ले से कोविड नियमों की धज्जियां उडते नजर आ रही है. पुलिस आयुक्तालय विशेष टीम की ओर से कोविड नियमों की धज्जियां उडाने वाले होटलों, रेस्टॉरेंट और ढाबों पर कार्रवाई कर उनको समझाइश पत्र देकर छोड दिया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्तालय की विशेष टीम ने सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले श्याम चौक में होटल शेरेपंजाब बार एन्ड रेस्टॉरेंट में कार्रवाई की. यह रेस्टारेंट रात 11.30 बजे तक शुरु था. वहीं रेस्टारेंट में ग्राहकी की जा रही थी. इसके बाद पुलिस ने दस्तुर नगर में रहने वााले अनमोल अरोरा, यशोदा नगर गली नंबर 1 में रहने वाले प्रवीण राउत के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ धारा 188, 269, उपधारा 51 ब के तहत अपराध दर्ज किया व समझाइश देकर रिहा कर दिया. वहीं खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में जांच पडताल करते हुए पुलिस ने होटल एन्ड रेस्टॉरेंट अल हबीब की जांच की. इस समय होटल पूरी क्षमता के साथ शुरु था और 70 से 80 ग्राहक होटल में बैठे थे. इसके अलावा होटल में किचन स्टॉफ की ओर से भी कोविड नियमों का पालन नहीं किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मोहम्मद रिजवान मोहम्मद सुलेमान के खिलाफ कार्रवाई की और उसे समझाइश पत्र देकर रिहा कर दिया.