कोविड टीकाकरण अभियान ने फिर पकडी गति
जिले में 100 टीकाकरण केंद्रों पर शुरू हुआ वैक्सीनेशन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – गत रोज अमरावती संभाग को स्वास्थ्य महकमे की ओर से 91 हजार कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की खेप प्राप्त हुई थी. जिसमें को-वैक्सीन के 13 हजार 600 व कोविशिल्ड के 78 हजार डोज का समावेश था. इसमें से अमरावती जिले को सर्वाधिक 24 हजार वैक्सीन की खेप प्राप्त हुई है. जिसमें 20 हजार 500 कोविशिल्ड व 3 हजार 500 को-वैक्सीन का समावेश है. वैक्सीन की इस नई खेप के जरिये अमरावती जिले के 100 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ. जिसके तहत अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत दस टीकाकरण केंद्रों पर गुरूवार 27 मई को 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों को को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाना शुरू किया गया है. वहीं जिले के तहसील क्षेत्रों में स्थित 90 टीकाकरण केंद्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया जाना शुरू किया गया है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले ने बताया कि, फिलहाल उपलब्ध स्टॉक से अगले दो-तीन दिन तक टीकाकरण का काम बडी आसानी के साथ हो सकता है. साथ ही अगले एक-दो दिनों में वैक्सीन का नया स्टॉक मिलने की भी उम्मीद है. ऐसे में अब टीकाकरण को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पडेगा.
-
जिलानिहाय वैक्सीन की उपलब्धता
जिला को-वैक्सीन कोविशिल्ड
अमरावती 3,500 20,500
अकोला 1,300 14,400
बुलडाणा 3,000 16,250
वाशिम 3,500 12,000
यवतमाल 2,300 14,850
कुल 13,600 78,000