संभाग में अब तक कोविड टीके के 4,79,281 डोज लगे
-
6.09 लाख डोज हुए है उपलब्ध
-
78.69 प्रतिशत टीकाकरण हुआ
-
49 हजार लगवा चुके दूसरा डोज भी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – अमरावती संभाग के पांचों जिलों में 31 मार्च तक 4 लाख 30 हजार 217 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है. जिसमें से 49 हजार 64 लोगों ने इस वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया है. ऐसे में कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के कुल 4 लाख 79 हजार 281 डोज अब तक लगाये जा चुके है. बता दें कि, स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा अमरावती संभाग के पांचों जिलों हेतु 31 मार्च तक कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के 6 लाख 9 हजार 40 डोज उपलब्ध कराये जा चुके थे. जिसमें से 78.69 फीसदी डोज उपयोग में लाये जा चुके है. बता दें कि, संभाग में विगत 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. इसके पहले चरण में निजी व सरकारी क्षेत्र के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों, दूसरे चरण में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्गों एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवाले बीमार व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाना शुरू किया गया है. इसके तहत अब तक 74 हजार 280 हेल्थ केयर वर्करों, 60 हजार 304 फ्रंटलाईन वर्करों, 60 वर्ष से अधिक आयुवाले 2 लाख 39 हजार 377 बुजुर्गों तथा 45 वर्ष से अधिक आयुवाले 56 हजार 256 बीमार व्यक्तियोें को कोविड प्रतिबंधात्मक टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है. इसमें से 28 हजार 570 हेल्थकेयर वर्करों, 19 हजार 977 फ्रंटलाईन वर्करों, 451 बुजुर्गों तथा 66 बीमार व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया है. ऐसे में संभाग में अब तक 4 लाख 30 हजार 217 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन के 4 लाख 79 हजार 281 डोज लगाये जा चुके है.
-
अमरावती जिले में लगे 1 लाख 33 हजार 628 टीके
स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये जिलानिहाय आंकडों के मुताबि अमरावती जिले में 31 मार्च तक 1 लाख 18 हजार 619 लोगों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. जिसमें से 15 हजार 9 लाभार्थियों ने प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगवा लिया है. अमरावती जिले में 31 मार्च तक 1 लाख 62 हजार 740 डोज उपलब्ध कराये गये थे. जिसमें से 82.11 फीसदी यानी 1 लाख 33 हजार 628 डोज लगाये जा चुके है. इसके अलावा अकोला जिले में 77 हजार 833, बुलडाणा जिले में 1 लाख 12 हजार 833, वाशिम जिले में 55 हजार 681 तथा यवतमाल जिले में 99 हजार 306 कोविड प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है.
-
आज से 45 वर्ष से अधिक आयुवाले सभी लोगोें को टीका लगना शुरू
उल्लेखनीय है कि, कोविड टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत अब 45 वर्ष से अधिक आयुवाले सभी लोगों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगाया जाना शुरू किया गया है. जिसके तहत अमरावती जिले में ही करीब 8 लाख 40 हजार नागरिकोें को कोविड प्रतिबंधात्मक टीका लगाया जायेगा. इस हेतु प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे द्वारा तमाम आवश्यक तैयारियां की जा चुकी है, वहीं गुरूवार 1 अप्रैल को सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने हेतु 45 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों की अच्छीखासी उपस्थिति देखी गयी. जहां पर देर शाम तक कोविड वैक्सीनेशन का काम चल रहा था.