-
पत्रकारों को टीका लगवानेवाला राज्य का पहला पत्रकार संघ
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – कोविड योध्दाओं के साथ मिलकर प्रत्येक चरण में खबरों का संकलन कर नागरिकों तक पहुंचाने का काम अमरावती जिले के विविध मीडिया संस्थाओें में काम करनेवाले फ्रंटियर वर्कर्स, पत्रकार, फोटोग्राफर के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के प्रतिनिधियों को कोविड टीका लगवाने का शुभारंभ आज किया गया. अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ की पहल पर खापर्डे बगीचा के संकल्प मल्टीस्पेशालीटी अस्पताल में अगले आठ दिनों तक सभी पत्रकारों को चरणबध्द तरीके से यह टीका लगवाया जायेगा.
यहां बता दें कि कोरोना महामारी के दौर में पत्रकारों को जीवनावश्यक सामग्री का वितरण, पत्रकारों के लिए कोरोना टेस्ट के अलावा अब पत्रकारों को पूरे राज्य में पहली बार कोविड-19 का टीका उपलब्ध करवाकर देनेवाला अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ राज्य का पहला पत्रकार संघ बना है. बुधवार को संकल्प अस्पताल के डॉ. अविनाश चौधरी, अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महासचिव प्रफुल्ल घवले, अरूण जोशी, उपाध्यक्ष संजय शेंडे, चंदू सोजतिया, संजय बनारसे, पूर्व महासचिव विजय ओडे, सहायक सचिव सुधीर भारती, गौरव इंगले, सदस्य अनिल मुणोत, विवेक दोडके, शुभम अग्रवाल, अक्षय नागपुरे आदि की मौजूदगी में पत्रकारों के टीकाकरण का पहला चरण पूरा हुआ. सभी को कोविड का पहला टीका लगवाया गया.
पत्रकारों को कोविड-19 का टीका उपलब्ध कराकर देने पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अलावा संकल्प अस्पताल के डॉ. अविनाश चौधरी का आभार अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ की ओर से माना गया. जिले के सभी पत्रकार, फोटोग्राफर के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के प्रतिनिधियों से टीकाकरण का लाभ लेने का आवाहन जिला मराठी पत्रकार संघ की ओर से किया गया है.
-
अगले आठ दिन चलेगा टीकाकरण
खापर्डे बगीचा परिसर के संकल्प अस्पताल में पत्रकारों को अपने संबंधित प्रिंट मीडिया अथवा चैनल की ओर से दिये जानेवाले पहचान पत्र के अलावा आधार कार्ड की झेरॉक्स सहित टीकाकरण का शुल्क देकर टीके का लाभ मिलेगा. विशेष बात यह है कि, भीड टालने के लिए अगले आठ दिन तक चरणबध्द तरीके से यह टीका लगवाया जायेगा. अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ के अलावा अन्य संगठन के सदस्य भी टीकाकरण का लाभ ले सकते है. जिनके पास पहचान पत्र नहीं है, उन्हें पत्रकार संघ की ओर से पहचान पत्र दिया जायेगा. वहीं कोई भी दिक्कत आने पर महासचिव प्रफुल्ल घवले के मोबाईल नंबर 9370104293 पर संपर्क किया जा सकता है.