जिले के आठ निजी अस्पतालों में लगेगी कोविड वैक्सीन
-
11 सरकारी अस्पतालों में भी निशुल्क टीका लगाये जाने की व्यवस्था
-
आज पुणे से वैक्सीन की खेप हुई रवाना, कल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 26 – इस समय सरकार एवं प्रशासन द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है. इस तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजूर्गो सहित 45 वर्ष से अधिक बीमार लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाना है. जिसके लिए रविवार को पुणे स्थित प्रयोगशाला से वैक्सीन की खेप अमरावती जिले के लिए रवाना हो गई है और सोमवार 1 मार्च से अमरावती जिले में टीकाकरण अभियान के लिए लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस टीकाकरण अभियान के चहत जहां जिले के 11 सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों को निशुल्क तौर पर यह वैक्सीन लगाई जायेगी, वहीं 8 निजी अस्पतालों को भी निर्धारित शुल्क लेकर यह वैक्सीन लगाये जाने की अनुमति दी गई है. इन निजी अस्पतालो में मार्डी रोड स्थित संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पीटल, शंकर नगर स्थित सुजान कैंसर फाऊंडेशन हॉस्पीटल, दरोगा प्लॉट स्थि मातृछाया हॉस्पीटल, जमील कॉलनी स्थित बेस्ट हॉस्पीटल, समाधान नगर स्थित संकल्प हॉस्पीटल, राजापेठ स्थि डॉ. बोंडे हॉस्पीटल तथा धारणी स्थित डॉ. सुशीला नायर हॉस्पीटल का समावेश है.
इस टीकाकरण अभियान के लिए आरोग्य सेतु ऐप सहित सेतु केंद्रों पर भी रजिस्ट्रेश कराने की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही निजी अस्पतालों में स्पॉट वेरीफिकेश करते हुए भी वैक्सीन लगाई जायेगी.