-
गाडगेबाबा गोरक्षण में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मौत्सव
दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.१४ – हिंदू संस्कृति में गाय को पूजनीय माना जाता है. गौ सेवा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा मानी गई है. इस आशय का प्रतिपादन सेवा निवृत्त न्यायाधीश वंसतराव लोथे ने व्यक्त किया. गाडगेबाबा गोरक्षण संस्था में सेवानिवृत्त न्यायाधीश वंसतराव लोथे की उपस्थिति में श्रीकृष्ण जयंती पर गाय पूजन किया गया. इस पावन पर्व पर संत गाडगे महाराज के संचालक गजानन देशमुख व स्वप्रील भारसाकले के जन्मदिवस पर अभिष्ट चिंतन किया गया. इस समय गाडगे बाबा मंडल के गोरक्षण पर श्रीकृष्ण जयंती के उपलक्ष्य में संत बालकदास मंडल नरदोडा की ओर से भजन प्रस्तुत किए गए. दूसरे दिन गोपालकाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ. दोनो दिन मंडल की ओर से गिनेचुने लोगों की मौजूदगी में सरकार के नियमों का पालन कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया. इस अवसर पर विनायकराव होले, प्रकाश घाटे, प्रकाश धजेकर, रामेश्वर मालपानी, राजूपाटिल ढोले, विजय साखरे, निलेश मोहोड, सुनील पाटिल भारसाकले, तुलसीदास धांडे, शैलेश ठाकरे, निलेश पारडे व स्वप्रील पाटिल भारसाकले आदि मौजूद थे.