अमरावतीमुख्य समाचार

सीपी डॉ. आरती सिंह वैश्विक स्तर पर छाई

खलीज टाईम्स ने ली सीपी के कामों की दखल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा कोविड संक्रमण काल के दौरान महामारी को नियंत्रित करने हेतु किये जा रहे कामों की चर्चा अब अमरावती शहर व जिले के अलावा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुनाई देने लगी है. दुबई व संयुक्त अरब अमीरात से प्रकाशित होनेवाले खलीज टाईम्स नामक प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक में कोविड संक्रमण के चलते महाराष्ट्र की भयावह होती जा रही स्थिति का उल्लेख करने के साथ ही अमरावती की पहली तथा देश की एकमात्र महिला पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा किये जा रहे कामों की सराहना की जा रही है.
इस खबर में कहा गया है कि, इस समय महाराष्ट्र सहित विदर्भ में भीषण गर्मी पड रही है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से उपर चल रहा है. किंतु इसके बावजूद सीपी डॉ. आरती सिंह आये दिन किसी भी समय अचानक शहर की सडकों पर ‘ऑन रोड’ ड्यूटी हेतु उतर आती है. साथ ही एमबीबीएस की पदवी प्राप्त सीपी डॉ. आरती सिंह अपने पुलिस कर्मियों सहित शहरवासियों के स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान दे रही है और सभी को मास्क भी उपलब्ध करा रही है. इस खबर में इस बात का भी उल्लेख है कि नासिक की ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रहने के दौरान मालेगांव में हालात को नियंत्रित करने हेतु उन्होंने किस तरह लगातार दो माह तक मालेगांव में ही अपना अस्थायी ठिकाना बना रखा था. इसके अलावा सीपी डॉ. आरती सिंह द्वारा महिला पुलिस कर्मियों सहित शहर की महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु किये जा रहे कामों का भी उल्लेख किया गया है. साथ ही सीपी डॉ. आरती सिंह की उपलब्धियों को भी उल्लेखीत किया गया है.

Related Articles

Back to top button