अमरावतीमुख्य समाचार

सीपी डॉ. आरती सिंह खुद उतरी ऑन रोड

नाकाबंदी का किया मुआयना, फिक्स पॉईंट ड्यूटी पर दी विजीट

अमरावती / प्रतिनिधि दि. 24 – कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से इस समय अमरावती शहर सहित समूचे तहसील क्षेत्र में लॉकडाऊन लगा दिया गया है. ऐसे में शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत जगह जगह पर कड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है. बुधवार को शगर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह खुद इस बंदोबस्त का जायजा लेने के लिए अपने कार्यालय से निकल ऑन रोड उतरी और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए नाकाबंदी का मुआयना किया. साथ ही शहर में जगह जगह लगाई गई फिक्स पॉईंट ड्यूटी को भी भेंट दी. इस समय सीपी डॉ. सिंह ने सड़क से गुजरनेवाले कई वाहन चालकों से पूछताछ करते हुए उन्हें आवश्यक हिदायतें दी. साथ ही ड्यूटी पॉईंट पर तैनात पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये.
बता दें कि शहर पुलिस द्वारा बिना मास्क लगाये घूमनेवाले लोगों के साथ ही सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का उल्लंघन करनेवाले लोगों के खिलाफ अबतक 41 मामले दर्ज किये गये है. साथ ही यातायात पुलिस द्वारा लॉकडाऊन के दौरान सड़कों पर घूमनेवाले वाहनचालकों के खिलाफ 305 केसेस दर्ज करते हुए उनसे 48 हजार 600 रूपये का जुर्माना वसूला गया है.

Related Articles

Back to top button